scorecardresearch
 

पहला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 31 रन से हराया

सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 31 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 31 रन से हराया

सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement

इसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 48 रन और आर. अश्विन 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस जीत के साथ मेजबान टीम ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. श्रृंखला का दूसरा मैच तीन फरवरी को खेला जाएगा. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा.

खराब शुरुआत के बाद गौतम गम्भीर और विराट कोहली ने एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन कम रनों के अंतराल पर मध्यक्रम में कई विकेट गंवाने के कारण भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों के पूरा होने के बाद लक्ष्य से 31 रन दूर रह गई.

छह विकेट गंवाकर 140 रन बनाने वाले भारतीय टीम की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक 48 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आई. रविचंद्रन अश्विन 15 रनों पर नाबाद लौटे.

Advertisement

धोनी ने अपनी 43 गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. धोनी और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े. इस तरह भारतीय टीम लगातार पांच मैचों से आस्ट्रेलिया में जीत के लिए प्रयासरत है. चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में उसे 0-4 से हार मिली थी.

डेविड हसी और डेनियल क्रिस्टियन को दो-दो सफलता हाथ लगी. ब्रेट ली और ब्रैड हॉग ने भी एक-एक विकेट प्राप्त किया.

वीरेंद्र सहवाग (4) का विकेट छह रन के कुल योग पर गिरा था. इसके बाद गम्भीर (20) और कोहली (22) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर स्थिति को सम्भालने का प्रयास किया था लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने छह रन के अंतराल पर तीन विकेट गंवा दिए.

गम्भीर का विकेट 47 रन के कुल योग पर गिरा जबकि कोहली और रोहित शर्मा (0) के विकेट 53 रन के कुल योग पर गिरे. कोहली ने 21 गेंदों पर एक छक्का लगाया.

गम्भीर ने 14 गेंदों पर तीन चौके लगाए. गम्भीर और शर्मा का विकेट डेविड हसी ने लिया जबकि सहवाग को ब्रेट ली ने आउट किया. कोहली ब्रैड हॉग का शिकार हुए.

इसके बाद सुरेश रैना (14) और कप्तान धौनी ने पांचवें विकेट के लिए 19 रन जोड़े. रैना का विकेट 72 रन के कुल योग पर गिरा. रैना की विदाई के बाद रवींद्र जडेजा (7) 81 रन के कुल योग पर आउट हुए.

Advertisement

इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट पर 171 रन बनाए. इसमें मैथ्यू वेड के सबसे अधिक 72 रन शामिल हैं.

वेड ने 43 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. वेड और ट्राविस बिर्ट (17) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

इसके बाद वेड और डेविड हसी (42) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी सिर्फ 5.4 ओवर में हुई. वेड ने डेविड वार्नर (25) के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े थे.

वार्नर का विकेट 38 रन के कुल योग पर गिरा था जबकि बिर्ट 79 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे. वेड का विकेट 135 रन के कुल योग पर गिरा. वार्नर ने अपनी 14 गेंदों की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया.

हसी ने अपना पहला मैच खेल रहे कप्तान जॉर्ज बैले के साथ चौथे विकेट के लिए 25 ओवरों में 35 रन जोड़े. हसी का विकेट 170 रन के कुल योग पर गिरा. हसी ने अपनी 30 गेंदों की तेज पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया.

बैले ने 11 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, विनय कुमार, सुरेश रैना और राहुल शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की.

Advertisement

पारी के 15वें ओवर के दौरान बारिश के कारण खेल 20 मिनट के लिए रुका था, लेकिन इसके बावजूद ओवर कम नहीं किए गए.
भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, राहुल शर्मा,  रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, आर विनय कुमार और रविंद्र जडेजा. 

आस्ट्रेलिया: जार्ज बेली (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस बिर्ट, डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाल्कनर, डेविड हसी, ब्रेट ली, मिशेल मार्श, शान मार्श, मैथ्यू वाडे और ब्रेड हॉग.

Advertisement
Advertisement