मेलबर्न में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारुओं को पहली पारी में 333 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिया है. आज के दिन की खासियत यह रही कि सचिन तेंदुलकर एक बार फिर महाशतक बनाने से चूक गए हैं.
स्टंप्स के समय राहुल द्रविड़ 68 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम के जो तीन विकेट गिरे वो है सचिन तेंदुलकर (73 रन), सहवाग (67 रन)और गौतम गंभीर (3 रन).
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली टेस्ट के दूसरे दिन 333 रन पर आल आउट कर दिया. भारत की तरफ से जहीर खान ने चार जबकि उमेश यादव और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
कल के स्कोर 277/6 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को जहीर ने जल्द ही हैडिन के रूप में झटका दे दिया. इसके थोड़ी देर बाद ही जहीर ने पीटर सिड्डल को भी चलता कर दिया. अश्विन ने आखिर में दोनों पुछल्लों को पवेलियन की राह दिखाते हुए कंगारुओं को 333 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
टीमें:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, ईशांत शर्मा और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, एड कोवन, शॉन मार्श, रिकी पॉन्टिंग, माइकल हसी, ब्रैड हैडिन, पीटर सिडल, नाथन ल्यों, बेन हिलफेंहास और जेम्स पेटिंसन.