scorecardresearch
 

इस जीत से आत्मविश्वास बढ़ेगा: गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार देर रात लीग मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार देर रात लीग मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 65वें लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स ने मुंबई को 32 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ नाइटराइडर्स के 15 मैचों से 19 अंक है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

जीत के बाद गंभीर ने कहा, 'आज की जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. यदि हम लीग स्तर पर अंतिम मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो हम तालिका में शीर्ष दो में बने रहेंगे. यदि हम आज के मुकाबले को हार जाते तो हम दबाव में आ जाते.'

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में नाइटराइडर्स की ओर से मनोज तिवारी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए थे जबकि स्पिनर सुनील नरीन ने 3.1 ओवरों में 15 रन पर चार विकेट चटकाए थे.

उल्लेखनीय है कि नाइटराइडर्स का अगला मुकाबला पुणे वॉरियर्स इंडिया से शनिवार को होगा.

Advertisement
Advertisement