आस्ट्रेलिया ओलम्पिक समिति (एओसी) के अध्यक्ष जोन कोटस ने आज कहा कि भारत को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी नही दी जानी चाहिये थी.
द आस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस के हवाले से कोटस ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्हे (भारत) यह मेजबानी नहीं दी जानी चाहिये थी. दिल्ली अभी तक इन खेलों के लिये तैयार हो रही है जबकि अधिकारियों पर अनेक भ्रष्टाचर के आरोप लगे हैं जिससे आयोजकों की छवि खराब हुई है.
कोटस ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) तैयारियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकता था लेकिन सीजीएफ की भी सीमा है वह लगातार मेजबान शहरों की लगातार निगरानी नहीं कर सकता जिस तरह की अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी करता है.
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा (निगरानी व्यवस्था) दिल्ली में भी होता तो बहुत कुछ किया जा सकता है. राष्ट्रमंडल खेलों के स्टेडियम बहुत पहले ही तैयार हो सकते थे. कोटस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में देशों को भाग लेने से इंकार कर देना चाहिये.