scorecardresearch
 

स्पॉट फिक्सिंग: क्या यह अभी शुरुआत कही जाएगी?

लंदन में सॉउथवार्क क्राउन कोर्ट का यह फैसला कि पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद आमेर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी हैं.

Advertisement
X
सलमान बट और मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद आमेर
सलमान बट और मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद आमेर

लंदन में सॉउथवार्क क्राउन कोर्ट का यह फैसला कि पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद आमेर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी हैं. विश्व क्रिकेट में भले ही यह अपनी तरह की पहली कार्रवाई हो, लेकिन इस तरह की कई कार्रवाइयों की और भी संभावनाएं हो सकती हैं.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने अब तीन और पाकिस्तानी खिलाड़ियों कामरान अकमल, उमर अकमल और वहाब रियाज़ के खिलाफ दोबारा जांच करने का फैसला किया है. क्योंकि इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग के मुकदमे के दौरान इन तीनों के नाम भी आते रहे.

अदालत ने बट को 30 माह की कारावास की सजा सुनाई जबकि आसिफ को एक साल की कैद मिली. यह सौदा कराने वाले बिचौलिए मज़हर मजीद को 32 माह के कारावास का दंड दिया गया है.

संभावना है कि आइसीसी भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बहुत-से खिलाड़ियों के खिलाफ भी जांच कर सकता है, जिनके नाम न्यूज़ ऑफ द वर्ल्ड के पत्रकार मज़हर महमूद के बयान में आए थे, मज़हर ने ही स्टिंग ऑपरेशन कर इस मामले का भंडाफोड़ किया था.

2010 में आइसीसी को दिए गए अपने बयान में मज़हर ने बताया था कि उपमहाद्वीप में बहुत चतुराई से यह धंधा चल रहा है, और अपराध जगत के सरगना भारतीय सीमा के उस पार नोटों की गड्डियां ले जा रहे हैं.

Advertisement

फैसले के तुरंत बाद आइसीसी के सीईओ हारून लोरगट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष ज़ाका अशरफ से खेल और इसमें शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा. संडे टेलीग्राफ के स्तंभकार स्टीव जेम्स ने लिखा, ''यह फैसला एक बड़े सफाई अभियान की शुरुआत हो सकता है.''

कुछ समय से आइसीसी पर दबाव पड़ रहा था कि वह इस खेल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगा पा रहा है. एक महीना पहले आइसीसी ने कहा कि वह क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में भ्रष्टाचार विरोधी इकाई का गठन चाहता है. श्रीलंका प्रीमियर लीग, जिसका इरादा अब छोड़ दिया गया है, के प्रमोटरों के कथित संदिग्ध संपर्कों की जांच चल रही है.

लंदन में पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मानी को पूरा यकीन है कि उपमहाद्वीप के कई क्रिकेट खिलाड़ी संकट में पड़ सकते हैं. वे पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करते हैं.

मानी ने इंडिया टुडे को बताया, ''पाकिस्तान क्रिकेट आज अलग-थलग पड़ गया है. उसका कोई दोस्त नहीं रहा है. यह हमारे लिए सबसे मुश्किल घड़ी है. पाकिस्तान और उपमहाद्वीप के दूसरे देशों में क्रिकेट को साफ-सुथरा बनाए जाने की जरूरत है.''

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नसीर हुसैन इस बात को लेकर हैरानगी जताते हैं कि आइसीसी कैसे गहन जांच कर पाएगा. ''कोई भी क्रिकेट बोर्ड जांच को लेकर आपत्ति नहीं करेगा, लेकिन आइसीसी के पास जांच शुरू करने के लिए कोई सुराग तो चाहिए.''

Advertisement

पैसों की तंगी झेल रहे पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए यह काम कठिन होगा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज़ नवाज़, जिनकी पाकिस्तान क्रिकेट में गड़बड़ी की जांच कराए जाने की मांग अनसुनी कर दी गई, कहते हैं, ''यहां हर कोई रातोरात पैसा कमाने की फिराक में है.''

मर्चेंट बैंकर और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की ओर से चयनित तथा पीसीबी के प्रमुख अशरफ ने मामला संभालने के लिए हाल ही में लाहौर में एक आपात बैठक बुलाई.

उनके पास इस समय दो सूत्री एजेंडा है-पाकिस्तान क्रिकेट की साख वापस दिलाना और अगले साल मार्च में भारत के साथ पाकिस्तान का मैच कराना. पाकिस्तान को अनिश्चितता और अकेलेपन से निकालने के लिए उन्हें दोनों मामलों में सफलता पानी होगी.

Advertisement
Advertisement