भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा आज यहां लंदन ओलंपिक की 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में लगातार दूसरे पदक का लक्ष्य बनाये होंगे जबकि गगन नारंग बीते ओलंपिक खेलों में निराशा के बाद तीसरी बार भाग्यशाली होने की उम्मीद करेंगे.
भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी बिंद्रा ने बीजिंग 2008 में पीला तमगा जीता था लेकिन उनका दावा है कि वह चार साल पहले के प्रदर्शन को भुला चुके हैं.
बिंद्रा ने कहा था, ‘बीते प्रदर्शन को देखने से कुछ नहीं होगा. मैं बीजिंग प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैंने चार साल पहले दो घंटे की शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था. यह वहीं समाप्त हो गया था.’ बिंद्रा यहां चौथे ओलंपिक में भाग ले रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी उम्मीदों के दबाव का सामना नहीं किया है जितना उन्हें लंदन में है.
वहीं नारंग को पिछले दो ओलंपिक में निराशा ही हाथ लगी थी.
नारंग ने आईएसएसएफ विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में कई पदक जीते हैं, 2008 में विश्व रिकार्ड भी उन्होंने ही कायम किया था लेकिन हैदराबाद के इस निशानेबाज से ओलंपिक पदक हमेशा ही दूर रहा है.
लार्डस क्रिकेट मैदान पर भारतीयों को लगातार निराशा हाथ लग रही है. महिला टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क ने हरा दिया. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी, बोंबायला देवी और सी स्वुरो को 210-211 से पराजय झेलनी पड़ी. डेनमार्क की लुईस लौरसेन, माजा जागेर और केरिना क्रिस्टियनसेन ने जीत दर्ज की.
भारतीयों ने कई परफेक्ट टेन स्कोर किये लेकिन डेनमार्क की टीम ने अहम क्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत के लिये दीपिका का खराब फार्म हार का सबब बना.
दूसरी ओर बोंबायला अच्छे फार्म में थी और अंत तक टीम को दौड़ में बनाये रखा. उसने तीन बार परफेक्ट टेन स्कोर किया लबकिन स्वुरो ने पांच और छह का स्कोर करके भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
भारत ने पहला और आखिरी सेट जीता लेकिन डेनमार्क को कुल बढत मिली.
इससे पहले पुरूष टीम भी जापान के हाथों प्री क्वार्टर फाइनल में हार गई थी.
पुरूष हॉकी टीम आज आठ साल बाद ओलंपिक में वापसी के बाद पहला मैच खेलेगी.
निशानेबाजी रेंज पर पदक के सबसे प्रबल दावेदारों में शुमार गगन नारंग और अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में उतरेंगे.