समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से सम्भावित गठबंधन का स्पष्ट संकेत देने के कुछ घंटों बाद अपने बयान से पलट गये.
यादव ने हमीरपुर जिले में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करने के बाद कहा था कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे लेकिन बाद में वह लखनऊ स्थित अपने आवास पर आनन-फानन में बुलाई गयी प्रेस कांफ्रेंस में अपने बयान से पलट गये.
उन्होंने दावा किया कि वह केन्द्र में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिये कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं. उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर है, ऐसे में कांग्रेस या किसी अन्य दल को समर्थन देने या लेने का सवाल ही नहीं उठता.
यादव ने कहा, ‘कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में चौथे नम्बर पर थी अगर इस बार वह तीसरे स्थान पर आ जाए तो यह उसकी उपलब्धि होगी.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस मीडिया तथा राजनेताओं के बीच होने वाली बातों में तो मौजूद है लेकिन गांवों में उसका वजूद नहीं है.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के प्रचार अभियान के ढंग के बारे में सपा प्रमुख ने कहा, ‘घूम रहा है...अच्छा है, लेकिन गलती कर देता है.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल कहते हैं कि मैं गांवों में नहीं जाता. मैं गांव से जुड़ा हूं और सैफई में रहता हूं. हम गांव नहीं छोड़ सकते.’