केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन ने बुधवार को कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल पाए गए आईपीएल खिलाड़ियों को निलंबित करके भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता, उसे हर हाल में इस समस्या के तह में पहुंचना होगा.
माकन ने यह भी कहा कि बीसीसीआई को खुद को आईपीएल से दूर कर लेना चाहिए.
माकन ने कहा, 'बीसीसीआई को इस समस्या की जड़ में जाना होगा. खिलाड़ियों के निलंबन भर से बात नहीं बनेगी. आईसीसी ने बीसीसीआई को भारत में क्रिकेट की शीर्ष संस्था के तौर पर मान्यता दी है. ऐसे में बीसीसीआई की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मामले को जल्द सुलझाए.'
माकन ने कहा कि बीसीसीआई को खुद को आईपीएल से अलग कर लेना चाहिए और उसे एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर जारी रहने देना चाहिए.
बकौल माकन, 'आईपीएल और बीसीसीआई के बीच एक तरह की दूरी होनी चाहिए. इसमें हितों का टकराव नहीं होना चाहिए क्योंकि दोनों एक अलग इकाई के तौर पर काम कर रही हैं. इस लिहाज से इंग्लिश प्रीमियर लीग को उदाहरण के तौर पर लिया जाना चाहिए, जो राष्ट्रीय टीम के कार्यक्षेत्र से बिल्कुल अलग है.'
माकन ने कहा कि अब सही वक्त आ गया है, जब बीसीसीआई को खुद को सूचना का अधिकार (आरटीआई) की हद में न आने की जिद छोड़ देनी चाहिए. सभी खेल महासंघ इसके दायरे में हैं, बीसीसीआई को इसे मान लेना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि स्पॉट फिक्सिंग के ताजातरीन मामले ने आईपीएल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ जहां इससे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की छवि को धक्का पहुंचा है वहीं इसका आयोजन करने वाली बीसीसीआई के सामने इन आरोपों को गलत साबित करना एक चुनौती के रूप में सामने आई है.
उल्लेखनीय है कि एक निजी समाचार चैनल ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाड़ी शलभ श्रीवास्तव के अलावा डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज टीवी सुधीरेंद्र को भी नो बॉल फेंकने के बदले धन की मांग करते हुए दिखाया है.
चैनल ने दावा किया है कि आईपीएल-5 में स्पॉट फिक्सिंग धड़ल्ले से जारी है. इसमें खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से बीसीसीआई द्वारा तय मानकों से अलग हटकर धन का लेनदेन कर रहे हैं.
इस मामले के उजागर होने के बाद बीसीसीआई ने इसकी जांच के आदेश दे दिए और जांच पूरी होने तक उन पांच क्रिकेट खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से 15 दिनों के लिए निलंबित करने का फैसला किया है, जिनका नाम स्पॉट फिक्सिंग मामले से जुड़ा है.
निलंबित किए गए खिलाड़ी टी.पी. सुधींद्र (डेक्कन चार्जर्स), मोहनीश मिश्रा (पुणे वॉरियर्स), अमित यादव (किंग्स इलेवन), शलभ श्रीवास्तव (किंग्स इलेवन) और अभिनव बाली (दिल्ली) शामिल हैं.