क्रिकेट की दुनिया में रिकाडरें के शहंशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुंलकर की तुलना आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन से किये जाने पर नाराज हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जब तक हम खुद अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना नहीं सीखेंगे तब तक दूसरे हमारा सम्मान नहीं करेंगे.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में दोनों खिलाड़ियों की तुलना करने वालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा, ‘अक्सर यह बहस की जाती है कि सचिन महान हैं या डॉन ब्रेडमैन? यह तय है कि सचिन महानतम हैं. यह बहस करके कि सचिन वास्तव में महान हैं या नहीं? आप उनकी उपलब्धि को कम कर रहे हैं. मुझे इसपर एतराज है.’
हिंदी फिल्मों के शहंशाह ने कहा, ‘कौन महान है या नहीं इसकी सहमति बनाने वाला मीडिया कौन होता है? हम जानते हैं कि वह (सचिन) महान हैं और यहीं पर मामला समाप्त हो जाता है. मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि इस भारत के महान सपूत की तुलना लगातार दूसरों से करके उनके कद को कम न करें. दूसरों को उनसे तुलना करने दें.’ उन्होंने हर घटना पर फिल्म स्टार्स की प्रतिक्रिया लेने के मीडिया के रवैए पर भी आपत्ति जताई.
उनका कहना था, ‘मीडियाकर्मी हर विषय पर आम लोगों की प्रतिक्रिया पूछने निकल पड़ते हैं. मुझे अकसर इस बात पर हैरत होती है कि हम फिल्म उद्योग से जुड़े लोग क्या इतनी कुव्वत रखते हैं कि किसी भी विषय पर राय दे सकें. यूं तो मीडिया हर बात में हमारी आलोचना करता है तो फिर प्रतिक्रिया लेने हमारे पास क्यों आता है.’
अमिताभ ने कहा, ‘हम क्यों हमेशा अपनी उपलब्धियों की तुलना पश्चिमी देशों से करते हैं . मैं मानता हूं कि वे हमेशा ज्यादा विकसित हैं, भौतिक रूप से समृद्ध हैं, तकनीकी रूप से ज्यादा कुशल हैं और सुरक्षित हैं, लेकिन इतना सब होने से ही क्या यह मान लिया जाए कि वह हमसे बेहतर हैं.’