बीजिंग ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र पुरुष तीरंदाज मंगल सिंह चंपिया भले ही चार साल पूर्व कोई पदक हासिल करने से चूक गये हों, लेकिन उनका मानना है कि लंदन ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज निराश नहीं करेंगे.
चंपिया कड़ी मेहनत के बावजूद लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाये लेकिन उनका कहना है कि उभरती तीरंदाज दीपिका कुमारी इस समय पूरे फॉर्म में हैं और पूरी संभावना है कि दीपिका की बदौलत महिला वर्ग में भारत कोई न कोई तमगा जरूर हासिल करेगा.
हालांकि उन्होंने कहा कि शानदार तालमेल वाली भारतीय पुरुष तीरंदाजों जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी और तरुणदीप राय की टीम को कम नहीं आंका जा सकता है और उन्होंने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
जमशेदपुर के अर्जुन पुरस्कार विजेता चंपिया ने कहा, ‘पूरी उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक में (तीरंदाजी की स्पर्धाओं में) कोई न कोई पदक आएगा क्योंकि सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. लड़कियों ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और लग रहा है कि वे ओलंपिक में भी कमाल करके दिखाएंगी.’