आस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में केवल 47 रन बनाकर आउट हो गयी जो पिछले 110 साल में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर है.
आस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट तो केवल 21 रन पर गिर गये थे और उस पर टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन पीटर सिडल (12) और नाथन लियोन (14) ने आखिरी विकेट के लिये 26 रन जोड़कर यह शर्मनाक रिकार्ड अपनी टीम के नाम नहीं जुड़ने दिया. टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसकी पूरी टीम 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाकर आउट हो गयी थी.
आस्ट्रेलियाई टीम का यह वैसे चौथा न्यूनतम स्कोर है लेकिन 1902 के बाद यह पहला अवसर है जबकि उसकी पूरी टीम 50 रन तक भी नहीं पहुंच पायी. यह टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 18वां मौका है जबकि कोई पूरी टीम अर्धशतक भी नहीं बना पायी.
कभी दुनिया की नंबर एक टीम रही आस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर 36 रन है जो उसने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में बनाया था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही 1888 में उसकी टीम 42 रन जबकि इससे दो साल पहले 1886 में 44 रन पर ढेर हो गयी थी.
यह 21वीं सदी में दूसरा अवसर है जबकि कोई टीम टेस्ट मैचों में 50 से कम स्कोर पर आउट हुई है.
वेस्टइंडीज की टीम भी 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्सटन में 47 रन बनाकर आउट हो गयी थी. यही नहीं आस्ट्रेलिया की टीम केवल 18 ओवर में ही सिमट गयी. अब वह सबसे कम ओवरों में आउट होने की सूची में चौथे नंबर पर काबिज हो गयी.
रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम पर है जिसकी टीम 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 12-3 ओवर ही खेल पायी थी.