scorecardresearch
 

T-20 में भारत की शानदार जीत

सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. इस तरह मौजूदा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को  पहली जीत मयस्‍सर हो गई है.

Advertisement
X

सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. इस तरह मौजूदा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को  पहली जीत मयस्‍सर हो गई है.

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसे भारत ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया.
मैच का स्‍कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें 

टीम इंडिया की शानदार जीत के सूत्रधार गौतम गंभीर बने, जिन्‍होंने धैर्यपूर्ण बल्‍लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 56 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनका भरपूर साथ दिया. धोनी ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए.

पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट (0-4) और वनडे श्रृंखला (0-3) के अलावा एकमात्र टी-20 मैच भी हारने वाली भारतीय टीम ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला 0-4 से गंवाई और पहला टी-20 मैच भी हार गई थी. लंबे अर्से बाद मिली इस जीत से पांच फरवरी से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम का आत्मविश्वास जरूर लौटेगा.

Advertisement
फोटो गैलरी: सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
भारत की जीत का श्रेय गेंदबाजों को जायेगा. प्रवीण कुमार ने 21, जबकि लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने 29 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए, जबकि भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने 4 रन आउट किए, जिससे मेजबान टीम 19.4 ओवर में सिमट गई.

रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट चटकाया, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अपने कोटे के चार ओवर में केवल 23 रन खर्च किए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि मैथ्यू वेड ने 32 रन की पारी खेली. ये दोनों ही बल्लेबाज रन आउट हुए.

भारत के लिये गंभीर ने 60 गेंद में चार चौकों की मदद से 56 रन बनाये. विराट कोहली (31) और वीरेंद्र सहवाग (23) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जबकि कप्तान धोनी 21 रन बनाकर विकेट पर डटे रहे.

देखिए महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (08) और खराब फार्म से जूझ रहे शान मार्श (00) का विकेट गंवा दिया. इन दोनों को प्रवीण ने पवेलियन भेजा.

प्रवीण की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में वार्नर ने डीप स्क्वार लेग पर गौतम गंभीर को आसान कैच थमाया जबकि मार्श बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में आउट हुए. मार्श के बल्ले का किनारा लेकिन गेंद स्लिप में खड़े वीरेंद्र सहवाग के पास गई जो इसे लपकने में नाकाम रहे लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर हवा में उछल गई और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने आसान कैच लपका.

Advertisement

इस बीच फिंच (36) ने आक्रामक तेवर दिखाए. प्रवीण की गेंद पर चौके के साथ खाता खोलने वाले फिंच ने इस तेज गेंदबाज के ओवर में लगातार दो चौके और मारे जबकि आर विनयकुमार की गेंद को भी दो बार बांउड्री के दर्शन कराए.

फिंच रन आउट हुए. हसी ने विराट कोहली ही गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन फिंच के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही प्वाइंट पर खड़े जडेजा ने गेंद धोनी के दस्तानों में पहुंचा दी जिन्होंने स्टंप उखाड़ दिए. फिंच ने 23 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े.

जडेजा ने इसके बाद चपलता दिखाते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली (03) को भी रन आउट किया.

हसी और पिछले मैच के स्टार वेड ने इसके बाद पांच ओवर में 39 रन जोड़ेकर पारी को संभालने की कोशिश की. हसी ने सुरेश रैना पर सीधा छक्का जड़ा जबकि वेड ने राहुल की गेंद को डीप स्क्वायर लेग उपर से छह रन के लिए भेजा.

जडेजा ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर हसी का कैच लपका जिससे आस्ट्रेलिया का स्कोर 93 रन पर पांच विकेट हो गया.

वेड ने अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ टीम का स्कोर 15वें ओवर में 100 रन तक पहुंचाया. लेग स्पिनर राहुल ने शान के छोटे भाई मिशेल मार्श (13) को धोनी के हाथों स्टंप कराकर आस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया.

Advertisement

वेड इसके बाद कवर्स में खड़े रोहित शर्मा के सटीक निशाने का शिकार बनकर पवेलियन लौटे जबकि विनयकुमार ने अगली गेंद पर क्लाइंट मैकाय (00) को धोनी के हाथों कैच कराया.

राहुल ने पारी के अंतिम ओवर में ब्रैड हाग (04) को पगबाधा आउट किया जबकि अगली गेंद पर जेवियर डोहर्टी (01) के रन आउट होने के साथ आस्ट्रेलियाई पारी का अंत हो गया.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए तीन बदलाव करते हुए ट्रेविस बिर्ट, डैन क्रिस्टियन और जेम्स फाल्कनर की जगह फिंच, शान और मैकाय को मौका दिया.

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाजी   रन गेंदे चौके छक्के
डेविड वार्नर कॉट गंभीर बोल्ड प्रवीण 8 8 1 0
ऐरोन फिंच रन आउट 36 23 6 0
शॉन मार्श कॉट धोनी बोल्ड प्रवीण 0 2 0 0
डेविड हसी कॉट एंड बोल्ड जडेजा 24 29 1 1
जार्ज बैली रन आउट 3 5 0 0
मैथ्यू वाडे रन आउट 32 29 1 1
मिशेल मार्श स्टंप्ड धोनी बोल्ड राहुल 13 13 1 0
ब्रेट ली   6 4 1 0
क्लिंट मैक्के कॉट धोनी बोल्ड विनय 0 1 0 0
ब्रैड हॉग एलबीडब्ल्यू बोल्ड राहुल 4 4 1 0
झेवियर डोहरटी रन आउट 1 1 0 0
ऑस्‍ट्रेलिया: कुल स्कोर 131/10 (19.4) रन रेट 6.66
विकेट कब-कब गिरा: 19/1 (2.2), 20/2 (2.5), 49/3 (7), 54/4 (8.3), 93/5 (13.3), 119/6 (17.3), 121/7 (18.2), 121/8 (18.3), 130/9 (19.3), 131/10 (19.4)

मैच के लिए टीम कुछ इस प्रकार हैः
भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, राहुल शर्मा,  रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, आर विनय कुमार और रविंद्र जडेजा. 

Advertisement

आस्ट्रेलिया: जार्ज बेली (कप्तान), डेविड वार्नर, आरोन फिंच, डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाल्कनर, डेविड हसी, ब्रेट ली, मिशेल मार्श, शान मार्श, मैथ्यू वाडे और ब्रेड हॉग.

Advertisement
Advertisement