scorecardresearch
 

टेस्‍ट सीरीज में 4-0 से जीता ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सीरीज के चौथे व आखिरी टेस्‍ट मैच में 298 रन से हरा दिया है. इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट सीरीज में भारत को 4-0 से रौंद डाला.

Advertisement
X
एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की जीत
एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की जीत

ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सीरीज के चौथे व आखिरी टेस्‍ट मैच में 298 रन से हरा दिया है. इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट सीरीज में भारत को 4-0 से रौंद डाला.

Advertisement

एडिलेड टेस्‍ट में 298 की हार से टीम इंडिया का सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया. वैसे तो इस हार के कई गुनहगार हैं, पर एक बड़े गुनहगार साबित हुए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, जिनके बल्‍ले से 8 पारियों में सिर्फ 198 रन ही निकले.

एडिलेड में टीम इंडिया की कप्तानी वीरेद्र सहवाग कर रहे थे. सीरीज में उन्‍होंने महज 24.75 की औसत से रन बनाए. कुल 8 पारियों में उनका अधिकतम स्कोर 67 रन रहा.

वैसे वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद यह स्‍वीकार किया कि ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत से बेहतर खेल दिखाया.

गौरतलब है कि एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी 7 विकेट खोकर 604 रन पर घोषित की थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 272 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन न देते हुए अपनी दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 167 रन पर घोषित की थी. इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन बनाकर ही ढेर हो गई.

Advertisement

भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 298 रन की शिकस्त के साथ विदेशी सरजमीं पर लगातार आठवीं हार और लगातार दूसरी श्रृंखला में 4-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा.

ऑस्‍ट्रेलिया के 500 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 69.4 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 63 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

एडिलेड टेस्‍ट के पांचवें दिन सुबह छह विकेट पर 166 रन से आगे खेलने उतरे भारत ने 13.4 ओवर में 35 रन जोड़कर अपने बाकी विकेट भी गंवा दिये.

माइकल क्लार्क ने सुबह तेज गेंदबाजों के साथ शुरुआत की और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए पहले चार ओवर में ही पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाजों नाइट वाचमैन इशांत शर्मा (02) और रिद्धिमान साहा को पवेलियन भेज दिया.

इशांत आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जिन्होंने दिन के तीसरे ओवर में ही रेयान हैरिस की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को कैच थमाया जबकि स्कोर में कोई इजाफा नहीं हुआ था.
अगले ओवर में साहा भी पीटर सिडल की गेंद पर हैडिन को कैच देकर पवेलियन लौट गए. जहीर खान ने 18 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए लेकिन बेन हिलफेंहास ने उन्हें शार्ट कवर में डेविड वार्नर के हाथों कैच करा दिया.

Advertisement

उमेश यादव (01) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे जिन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर हैडिन को सुबह का उनका तीसरा कैच थमाया. रविचंद्रन अश्विन 31 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन कप्तान वीरेंद्र सहवाग (62) ने बनाए जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 35 रन की पारी खेली.

पिछले तीन टेस्ट में आसान जीत दर्ज करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया ने इसके साथ ही श्रृंखला 4-0 से अपने नाम कर ली. भारत को इससे पहले पिछले साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर भी 4-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

पिछले चार दशक से भी अधिक समय के यह पहला मौका है जब भारत को विदेशी सरजमीं पर लगातार दो श्रृंखलाओं में वाइटवाश का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 1959 से 1968 के बीच भारत को विदेशी सरजमीं पर लगातार चार श्रृंखला में क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था.

टीम इंडिया को तब इंग्लैंड ने 1959 में इंग्लैंड ने 5-0, वेस्टइंडीज ने 1961-62 में 5-0, इंग्लैंड ने ही 1967 में 3-0 और फिर आस्ट्रेलिया ने 1967-68 में 4-0 से हराया था.
टीमें:
भारत:
वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जहीर खान, इशांत शर्मा और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: एड कोवन, डेविड वार्नर, शॉन मार्श, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क (कप्तान), माइकल हसी, हैडिन (विकेटकीपर), पीटर सिडल, हैरिस, बेंजामिन हिल्फेनहॉस और लियॉन.

Advertisement
Advertisement