भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने महेंद्र सिंह धोनी की टेस्ट कप्तानी के बारे में विरोधाभासी बयान दिये. लोहरदग्गा में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट कप्तानी के लिये उपयुक्त है और कप्तान बदलने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं रांची में उनका बयान था कि धोनी को टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिये.
अजहर ने लोहरदग्गा में कहा, ‘धोनी अच्छा खिलाड़ी है और कप्तानी के लायक भी. टीम इंडिया का कप्तान बदलने का समय अभी नहीं आया है.’ उन्होंने कहा कि धोनी भले ही दबाव में हों लेकिन भारतीय टीम आने वाले समय में वापसी करेगी.
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है. हार और जीत तो चलती है जिससे टीम दबाव में आती है. लेकिन आने वाले समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन जरूर बेहतर होगा.’ कुछ सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के सुझावों को खारिज करते हुए अजहर ने कहा कि किसी को अभी इसके बारे में सोचना नहीं चाहिये. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को जल्दी सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिये शुभकामना भी दी.
वहीं उन्होंने रांची में कहा कि धोनी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के लिये उपयुक्त नहीं है और टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.