scorecardresearch
 

बीसीसीआई-सहारा विवाद: बोर्ड का छूट देने से इनकार

बीसीसीआई और सहारा का विवाद अभी नहीं सुलझ सका जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति ने 11 साल तक प्रायोजक रही कंपनी के लिये नियमों से परे जाने से इनकार कर दिया. अब आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में फैसला कंपनी को लेना है.

Advertisement
X
एन श्रीनिवासन
एन श्रीनिवासन

बीसीसीआई और सहारा का विवाद अभी नहीं सुलझ सका जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति ने 11 साल तक प्रायोजक रही कंपनी के लिये नियमों से परे जाने से इनकार कर दिया. अब आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में फैसला कंपनी को लेना है.

Advertisement

कार्यसमिति की तीन घंटे की बैठक के बाद बीसीसीआई ने कहा कि उसने सहारा की मांगों के बारे में अपना फैसला कंपनी को सुना दिया है और उसे सकारात्मक जवाब की उम्मीद है.

बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि वह लचीलापन दिखा सकती है लेकिन इस कंपनी के लिये नियमों से परे नहीं जा सकती. सहारा आईपीएल में सबसे महंगी टीम पुणे वारियर्स (1700 करोड़ रुपये) की मालिक है.

बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा ,‘समिति के सामने मसले रखे गए और हमने कार्यसमिति के जवाब से सहारा को अवगत करा दिया. हमें उनसे सकारात्मक जवाब की उम्मीद है.’ बीसीसीआई के इस कड़े रूख के बाद सप्ताह भर से चल रहा यह गतिरोध अभी सुलझने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

सहारा ने चार फरवरी को बीसीसीआई से यह कहकर नाता तोड़ दिया था कि बोर्ड ने खिलाड़ियों और मैचों की संख्या के बारे में उसकी गंभीर शिकायतों पर गौर नहीं किया. बेंगलूर में आईपीएल के पांचवें सत्र के लिये नीलामी से कुछ घंटे पहले यह फैसला लिया गया. श्रीनिवासन ने सहारा की मांगों का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि कोई छूट नहीं दी जायेगी.

Advertisement
Advertisement