भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए सरकार को तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम की सिफारिश की है.
बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने यह जानकारी दी.
शेट्टी ने कहा, ‘हमने अर्जुन पुरस्कार के लिए सिर्फ एक नाम की सिफारिश की है और यह जहीर खान का नाम है.’ अगर सरकार बीसीसीआई की सिफारिश स्वीकार कर लेती है तो वर्ष 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीरामपुर में जन्में जहीर यह पुरस्कार पाने वाले 44वें क्रिकेटर होंगे.
भारत के छह मौजूदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को यह पुरस्कार दिया जा चुका है.
पिछले साल बोर्ड की सिफारिश पर महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को यह पुरस्कार दिया गया था.