बीसीसीआई ने आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रही तीन सदस्यीय अनुशासन समिति में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.
मामले को सुलझाने के लिये बुलाई गई आमसभा की विशेष बैठक में यह फैसला किया गया. मोदी के वकील महमूद आब्दी ने पिछले महीने कहा था कि समिति को बीसीसीआई की आमसभा की स्वीकृति प्राप्त नहीं है.
समिति में चिरायु अमीन, अरूण जेटली और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘समिति को आमसभा की सालाना बैठक में बीसीसीआई की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी लेकिन वह बैठक की कार्रवाई में दर्ज नहीं है.’ आब्दी ने कहा कि बीसीसीआई ने सितंबर में हुए एजीएम में समिति के पुनर्गठन पर कोई फैसला नहीं किया था.