scorecardresearch
 

कमेंटेटर का मसला ईसीबी के सामने रखेगा बीसीसीआई: शुक्ला

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की भारतीय क्रिकेटरों को ‘गधा’ कहने की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने इस मसले को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सामने रखने का फैसला किया.

Advertisement
X
राजीव शुक्‍ला
राजीव शुक्‍ला

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की भारतीय क्रिकेटरों को ‘गधा’ कहने की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने इस मसले को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सामने रखने का फैसला किया.

Advertisement

हुसैन ने यह टिप्पणी तब की थी जब मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच ट्वेंटी-20 मैच के दौरान मुनाफ पटेल की गेंद पर पार्थिव पटेल केविन पीटरसन की गेंद पर कैच का सही अनुमान नहीं लगा पाये थे.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘बीसीसीआई कमेंटेटरों से संबंधित इस मसले को इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के सामने रख रहा है. इस तरह की टिप्पणियां अनुचित और बेमतलब की हैं. उनकी कड़ी आलोचना की जानी चाहिए.’

शुक्ला ने इसके साथ ही संकेत दिये कि बीसीसीआई ईसीबी से कहेगा कि वह भविष्य में इस तरह के कमेंटेटरों की सेवाएं नहीं ले जो खिलाड़ियों और टीमों के खिलाफ गलत तरह की टिप्पणी करते हैं.

Advertisement
Advertisement