भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवास ने कहा कि स्वदेश में होने वाले टेस्ट मैचों के लिये टर्निंग नहीं बल्कि जीवंत विकेट तैयार किये जाएंगे.
श्रीनिवासन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक टीम को लाभ पहुंचाने वाल नहीं बल्कि जीवंत विकेट तैयार करना है.’
श्रीनिवासन ने यह टिप्पणी इस सवाल पर की क्या भारत को स्वदेश में स्पिनरों के अनुकूल पिच तैयार करनी चाहिए. भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचें तैयार करने का आरोप लगाया और सुझाव दिया कि भारत को घरेलू श्रृंखलाओं में टर्न लेने वाली पिच तैयार करने में नहीं हिचकिचाना चाहिए.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने उम्मीद जतायी कि भारतीय टीम अगले महीने शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी करने में सफल रहेगी. इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें भाग लेंगी.
उन्होंने कहा, ‘टीम वहां है और अभी श्रृंखला चल रही है. उम्मीद है कि वह वापसी करेगी. मेरे कहने का मतलब है कि उन्हें भी मौका मिलेगा. हमें उनके साथ एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है. मुझे पूरा विश्वास है कि टीम वापसी करेगी.’
श्रीनिवासन ने कहा कि भारत को विदेशों में भी जीत दर्ज करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘टीम जब भी बाहर जाती है तो निश्चित तौर पर लक्ष्य जीत ही होता है. बीसीसीआई भी केवल घरेलू पिचों पर जीत दर्ज करके संतुष्ट नहीं है.’