भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि उनकी पार्टी यदि सत्ता में आई, तो वह अयोध्या में राम मंदिर बनाएगी. उन्होंने मुस्लिमों के विकास के लिए काम करने की भाजपा की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.
एक चुनावी रैली में उमा ने कहा, ‘भाजपा अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने फैसले पर अब भी कायम है. सत्ता में आने पर इसे हर कीमत पर बनाया जाएगा.’
उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए भी काम करेगी और उन्हें शिक्षा और रोजगार के पूरे अवसर दिए जाएंगे.