एस बद्रीनाथ को सचिन तेंदुलकर की जगह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के बचे हुए मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया. तेंदुलकर पैर के अंगूठे की चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर हो गये.
कुछ दिनों पहले तेंदुलकर के पैर के अंगूठे में चोट लग गयी थी लेकिन यह चोट चेस्टर ली स्ट्रीट में शनिवार को हुए श्रृंखला के शुरूआती मैच से पहले उभर गयी जिससे पार्थिव पटेल को अंतिम क्षणों में पहले मैच की अंतिम एकादश में शामिल किया गया.
बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवास ने एक बयान में कहा, ‘सचिन तेंदुलकर पैर के अंगूठे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला से बाहर हो गये हैं. उन्हें चार हफ्ते तक के आराम की सलाह दी गयी है.
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह एस बद्रीनाथ को चुना है.’ बद्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ 2008 में वनडे आगाज किया था. उन्होंने सात वनडे में अभी तक 79 रन बनाये हैं.