scorecardresearch
 

पिच पर दौड़ने के लिये प्रवीण पर लगा प्रतिबंध

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान पिच पर दौड़ने के कारण प्रतिबंध का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान पिच पर दौड़ने के कारण प्रतिबंध का सामना करना पड़ा.

Advertisement

प्रवीण ने पहली पारी में तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया था लेकिन तीन बार पिच पर दौड़ने की चेतावनी मिलने के कारण वह 51वें ओवर के बाद गेंदबाजी नहीं कर पाए.

इस तेज गेंदबाज को अंपायर से पहली चेतावनी 39वें ओवर में मिली जबकि लंच के तुरंत बाद अंपायर ने उन्हें दूसरी बार चेताया. प्रवीण इसके बावजूद भी नहीं संभले और पारी के 51वें ओवर की अंतिम गेंद करते हुए फिर से डेंजर एरिया में चले गये. अंपायर डेरल हार्पर ने उन्हें तुरंत गेंदबाजी करने से रोक दिया. पहले उन्होंने उस गेंद को भी ‘डेड बाल’ घोषित कर दिया था लेकिन बाद में अपना मन बदलकर उस गेंद को वैध माना.

प्रवीण का यह पहला टेस्ट मैच है और उन्होंने 18 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिये.

Advertisement

क्रिकेट के नियमों के अनुसार यदि किसी गेंदबाज को पारी के दौरान तीन बार पिच पर दौड़ने के लिये चेतावनी मिलती है तो अंपायर उसे पारी में आगे गेंदबाजी करने से रोक सकते हैं.

Advertisement
Advertisement