ट्वेंटी-20 लीग के ‘रन मशीन’ क्रिस गेल के बल्ले से जारी आतिशबाजी के बीच बैंगलोर ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को आठ विकेट से हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया.
अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को आठ विकेट पर 128 रन पर रोकने के बाद बेंगलूर ने जीत का लक्ष्य 18 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. गेल 50 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे.
ट्वेंटी-20 लीग के चौथे सत्र के लिये हुई नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए गेल घायल डर्क नानेस की जगह आरसीबी में शामिल हुए थे. अब तक नौ मैचों में दो शतक समेत 511 रन बना चुके गेल ने पंजाब के शान मार्श (14 मैचों में 504 रन) को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल कर ली और अब प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के भी प्रबल दावेदार हैं.
इस जीत के बाद बैंगलोर के 14 मैचों में नौ जीत और चार हार के बाद सर्वाधिक 19 अंक हो गए. राजस्थान के खिलाफ टीम का एक लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. चेन्नई 14 मैचों में से नौ जीतकर 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. कोलकाता और मुंबई के 13 मैचों में 16 अंक हैं, लेकिन रनरेट के मामले में वे चेन्नई से पीछे हैं.
इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए आक्रामक अर्धशतक लगाकर चेन्नई को आठ विकेट पर 128 रन तक पहुंचाया. चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. ऐसे में धोनी ने 40 गेंद में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये. धोनी ने युवा तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन के आखिरी ओवर में 17 रन लिये. मिथुन ने चार ओवर में 35 रन दे डाले.
कप्तान डेनियल विटोरी की तरह टीम में वापसी कर रहे जहीर खान ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये. विटोरी ने 14 और मध्यम तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिये.
जहीर ने तीसरे ओवर में माइक हस्सी को आउट करके चेन्नई को पहला झटका दिया. इसके बाद चेन्नई के चार बल्लेबाज 22 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अनुशासित गेंदबाजी और गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी ने शीषर्क्रम ढहा दिया. रिधिमान साहा और धोनी ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिये 47 गेंद में 42 रन जोड़े.
पिछले मैच में मैन आफ द मैच रहे रिधिमान ने 30 गेंद में 22 रन बनाये जिसमें विटोरी को एक चौका और क्रिस गेल को जड़ा एक छक्का शामिल था. वह विराट कोहली का शिकार हुए. ड्वेन ब्रावो और एल्बी मोर्कल के सस्ते में आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी धोनी पर आ पड़ी.
भारतीय कप्तान ने सावधानी से शुरूआत की लेकिन जमने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने पहले गेल को दो छक्के जड़े और फिर मिथुन को निशाना बनाया. दूसरे छोर पर अरविंद ने आर अश्विन (दो) को पवेलियन भेजकर चेन्नई का आठवां विकेट चटकाया.
जवाब में बेंगलूर ने तीसरी ही गेंद पर एबी डिविलियर्स का विकेट गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था. स्पिनर आर अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत कराने का धोनी का फैसला एक बार फिर दुरुस्त रहा जब उन्हें आगे निकलकर खेलने के प्रयास में डिविलियर्स चूके और धोनी ने स्टम्प आउट कर दिया.
इसके बाद गेल ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 80 रन जोड़े. कोहली दसवें ओवर में एल्बी मोर्कल का शिकार हुए. शार्ट फाइन लेग पर अश्विन ने उनका कैच लपका. उन्होंने 29 गेंद में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाये.
गेल ने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर आरसीबी को जीत के लक्ष्य पहुंचा दिया. गेल ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये. लीग चरण में शीर्ष पर रही बैंगलोर अब 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ पहला प्लेआफ मैच खेलेगी.
टीमें इस प्रकार हैं:
बैंगलोर: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, डेनियल विटोरी, एबी डिविलियर्स, ल्यूक पोमेरस्बच, सौरभ तिवारी, मोहम्मद कैफ, श्रीनाथ अरविंद, अभिमन्यु मिथुन और जहीर खान.
चेन्नई: माइक हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, एम एस धोनी, एल्बी मोर्केल, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, रिद्धिमान साहा, डग बॉलिंगर, रविचंद्रन आश्विन और शादाब जकाती.