दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने कहा कि क्रिकेटर उन क्षेत्ररक्षक कोचों से मैदान में विशेषकर थ्रोइंग में सुधार के लिये मदद ले सकते हैं, जिनकी बेसबाल पृष्ठभूमि काफी मजबूत हो जैसे माइक यंग.
टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई के क्षेत्ररक्षण कोच 42 वर्षीय रोड्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेसबाल की मदद लेने से थ्रोइंग में सुधार होगा. मुझे लगता है कि हम क्रिकेटर इस क्षेत्र पर ज्यादा काम नहीं करते. मैंने इसे बदलने में सचमुच काफी कड़ी मेहनत करने की कोशिश की है. जब मैं दक्षिण अफ्रीका का क्षेत्ररक्षण कोच था, तब मैंने माइक यंग से काफी बातचीत की, वह आस्ट्रेलिया को कोचिंग दे रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘बेसबाल का काफी असर पड़ता है, जिससे आपकी थ्रोइंग सुधर सकती है. मुझे लगता है कि बेसबाल क्रिकेट खिलाड़ियों के थ्रो में काफी बड़ा योगदान दे सकता है.’ रोड्स ने कहा, ‘तीन रन से दो रन या दो रन से एक रन बचाने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है. अगर किसी का थ्रो मजबूत है तो विपक्षी टीम के बल्लेबाज विकेट के बीच दौड़ने के लिये कोई जोखिम नहीं लेते.’