वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस टीम में हरभजन सिंह को जगह नहीं मिल सकी है.
जबकि अच्छी खबर यह है कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की टीम में वापसी हुई है.
इस टीम में हरभजन सिंह पर आर. अश्विन को तरजीह दी गई है. इस टीम में तीन नए चेहरे को मौका दिया गया है. ये हैं- वरुण एरॉन, उमेश यादव और राहुल शर्मा.
मुख्य चयनकर्ता ने कोलकाता में बैठक के बाद टीम का एलान करते हुए यह साफ किया कि यह टीम पहले टेस्ट के लिए चुनी गई है जो 6 नवंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाना है.
टीम इस प्रकार हैः
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवी एस लक्ष्मण, युवराज सिंह, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, विराट कोहली, वरुण एरॉन, अजिंक्य रहाणे और राहुल शर्मा.