scorecardresearch
 

ओलंपिक पुरुष युगल में भूपति-बोपन्ना को 7वीं वरीयता

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को लंदन ओलंपिक के पुरुष युगल वर्ग में सातवीं वरीयता मिली है. भूपति और बोपन्ना वरीयता क्रम में दुनिया के नंबर दो एकल खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और विक्टर ट्रोइकी से एक पायदान ऊपर हैं.

Advertisement
X
महेश भूपति
महेश भूपति

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को लंदन ओलंपिक के पुरुष युगल वर्ग में सातवीं वरीयता मिली है. भूपति और बोपन्ना वरीयता क्रम में दुनिया के नंबर दो एकल खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और विक्टर ट्रोइकी से एक पायदान ऊपर हैं.

Advertisement

ओलंपिक में एक जोड़ी के रूप में खेलने के लिये बोपन्ना और भूपति की अखिल भारतीय टेनिस संघ से ठन गई थी. भूपति को पहले लिएंडर पेस के साथ खेलने को कहा गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. बाद में पेस की जोड़ी विष्णु वर्धन जैसे निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी के साथ बनाई गई जबकि भूपति और बोपन्ना साथ खेलेंगे.

पेस और वर्धन को ओलंपिक में वरीयता नहीं मिली है. पुरुष युगल में शीर्ष वरीयता अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन को दी गई है. दूसरे स्थान पर फ्रांस के माइकल लोद्रा और जो विलफ्राइड सोंगा हैं. यांको टिपसारेविच और नेनाद जिमोंजिच की सर्बियाई जोड़ी तीसरे स्थान पर है.

महिला युगल में सानिया मिर्जा और रश्मि चक्रवर्ती गैर वरीय टीम के रूप में खेलेंगे. पुरुष एकल में विम्बलडन चैम्पियन रोजर फेडरर को शीर्ष वरीयता दी गई है जबकि बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता जोकोविच दूसरे पायदान पर हैं. गत चैम्पियन स्पेन के रफेल नडाल चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है. पोलैंड की एग्निएस्का रेडवांस्का को दूसरी वरीयता है.

Advertisement
Advertisement