scorecardresearch
 

शुरुआती मुकाबले में मिर्नय-बुरी से भिड़ेगे भूपति-बोपन्ना

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीय भारतीय जोड़ी 28 जुलाई को विबंलडन में होने वाली ओलंपिक पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और एलेक्जैंडर बुरी के खिलाफ करेगी.

Advertisement
X
डेविड कैमरन
डेविड कैमरन

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीय भारतीय जोड़ी 28 जुलाई को विबंलडन में होने वाली ओलंपिक पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और एलेक्जैंडर बुरी के खिलाफ करेगी.

Advertisement

भारतीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन घोषित ड्रा के अनुसार पुरुष युगल के शुरुआती राउंड में हॉलैंड के जुलियन जीन रोजर और रोबिन हासे की जोड़ी से भिड़ेंगे.

महिला युगल स्पर्धा में सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार रश्मि चक्रवर्ती पहले राउंड में चीनी ताइपे की सु वेई सेह और चिया जंग चुआंग की जोड़ी से भिड़ेंगी.

वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले सोमदेव देववर्मन पुरूष एकल के शुरुआती राउंड में अपना अभियान फिनलैंड के जार्को निमिनेन के खिलाफ शुरू करेंगे.

अगर वह पहले राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी की चुनौती से पार पाने में सफल रहते हैं तो वह इंग्लैंड के तीसरे वरीय एंडी मरे और स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वारविंका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से करेंगे.

पुरुष एकल के शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर पहले राउंड में एलेजांद्रो फाला से भिड़ेंगे. स्विट्जरलैंड के फेडरर ने बीजिंग ओलंपिक में अपने साथी खिलाड़ी वारविंका के साथ युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. बीजिंग में एकल में कांस्य पदक जीतने वाले दूसरे वरीय नोवाक जोकोविच को ड्रा में फैबियो फोगनिनी के खिलाफ रखा गया है.

Advertisement

तीसरी वरीयता प्राप्त र्मे को पहले राउंड में वारविंका से भिड़ना है जबकि चौथे वरीय स्पेन के डेविड फेरर का सामना वासेक पोसपिसिल से होगा.

महिला एकल में सेरेना और वीनस विलियम्स दोनों बहनों को पहले राउंड में कड़ी प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना होगा. चौथी वरीयता प्राप्त सेरेना येलना यांकोविच से जबकि वीनस नौंवी वरीय सारा ईरानी से भिड़ेंगी.

सेरेना और वीनस दो बार की युगल स्वर्ण पदकधारी हैं जबकि वीनस ने सिडनी में एकल का स्वर्ण पदक भी जीता था.

ऑल इंग्लैंड क्लब में कुल 44 देश प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पुरुष और महिला एकल में 64 ड्रा हैं जिसकी प्रत्येक स्पर्धा में 16 खिलाड़ियों को वरीयता मिली है. पुरूष और महिला युगल में 32 ड्रा हैं जिसमें प्रत्येक स्पर्धा में आठ टीमों को वरीयता दी गयी है.

पेरिस 1924 के बाद ओलंपिक में पदक खेल के तौर पर वापसी करने वाली मिश्रित युगल स्पर्धा में 16 ड्रा हैं जिसमें चार टीमों को वरीयता दी गयी है. मिश्रित युगल के लिये टेनिस प्रतियोगिता के बीच 31 जुलाई को ड्रा डाले जायेंगे. मिश्रित युगल स्पर्धा में प्रवेश प्रत्येक जोड़ी की संयुक्त रैंकिंग के आधार पर होगा.

खिलाड़ी क्वालीफाई करने के लिये अपनी एकल या युगल रैंकिंग किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं, इनमें से जो भी उंची हो. एक देश से अधिकतम दो टीमों को खेलने की अनुमति है.

Advertisement

मिश्रित युगल में 12 सीधी प्रविष्टियां हैं जिसमें से बचे हुए चार स्थान आईटीएफ द्वारा भरे जायेंगे.

Advertisement
Advertisement