राष्ट्रीय फुटबाल कोच बॉब हाटन ने ‘मैदान के अंदर और बाहर’ टीम के साथियों पर प्रभाव के लिए भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया की तुलना महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की.
यह पूछने पर कि क्या भूटिया की तुलना तेंदुलकर के साथ की जा सकती है, हाटन ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘बाईचुंग ने भारत में सेलीब्रिटी डांस प्रतियोगिता जीती है, वह भारत में सेलीब्रिटी है.’’ हाटन ने हालांकि बहरीन के खिलाफ भारत के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने अपने खेल के आदर्श हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यहां कई लोगों के दिमाग में बाईचुंग और सचिन की तुलना की बात चल रही होगी, जो क्रिकेट के बारे में नहीं जानते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भारत में है. तेंदुलकर काफी अच्छा आदर्श और बेहतरीन इंसान है. बाईचुंग भी इसी तरह का है.7’’
हाटन ने कहा, ‘‘वह समान उम्र के हैं और आगे बढ रहे हैं. बाईचुंग ने कुछ समय पहले (2006 में) संन्यास ले लिया था, लेकिन वापसी की. इस व्यक्ति का टीम पर मैदान के अंदर और बाहर काफी प्रभाव है. अगर हम उसे मैदान पर उतारते हैं तो वह हमारे लिए अंतर पैदा कर सकता है.’’