खेलमंत्री अजय माकन ने आजतक से बातचीत में माना कि आईपीएल में ब्लैकमनी का कारोबार हो रहा है.
सीधी बात कार्यक्रम में अजय माकन ने कहा कि बीसीसीआई और आईपीएल को फेमा और आयकर के तहत नोटिस भेजे गए हैं.
माकन ने यह आशंका भी जताई कि आईपीएल में सैकडों करोड़ के टैक्स चोरी और ब्लैक मनी का धंधा हो सकता है.
माकन ने बीसीसीआई और आईपीएल को आरटीआई के दायरे में लाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे क्रिकेट में कालेधन पर रोक लगेगी.
खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग से जांच की मांग की है कि क्या खिलाड़ियों को आईपीएल में काला धन दिया गया था.
माकन ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्रालय से तुंरत प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से आईपीएल में काले धन की जांच की मांग की है. एक टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि खिलाड़ी दावा कर रहे थे कि उन्हें काले धन के रूप में अनुबंधित राशि से अधिक राशि मिली थी.
माकन ने कहा, ‘ईडी और आयकर विभाग आईपीएल के फेमा उल्लघंन की जांच कर रहे हैं. लेकिन अब हमने पूछा कि क्या खिलाड़ियों को किन्हीं अन्य जरियों से भी राशि दी गयी थी. यह जग जाहिर है कि विदेशी मुद्रा मानदंड और काले धन के रूप में काफी उल्लघंन हो रहा है.’
इस स्टिंग ऑपरेशन में आईपीएल में भ्रष्टाचार के खुलासे का दावा किया था जिसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से पांच भारतीय खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था.