आईपीएल-5 के 41वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से पटखनी देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सुपरकिंग्स को 139 रन के कुल योग पर रोक दिया था.
नाइटराइडर्स ने 140 रन का लक्ष्य दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. जीत के बाद गम्भीर ने कहा, 'चेन्नई ने अच्छा संघर्ष किया. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को 139 रन के कुल योग पर रोक दिया.
हम जानते हैं कि हमारी टीम में बेहतरीन क्षमता और अच्छी गुणवत्ता के खिलाड़ी मौजूद हैं. गौरतलब है कि इस जीत से नाइटराइडर्स के 10 मैचों से 13 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज देवब्रत दास ने कप्तान गंभीर को अपना संरक्षक बताया है.
चेन्नई के खिलाफ जीत में देवब्रत ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. नाइटराइडर्स को तीन गेंदों पर चार रन की जरूरत थी, देवब्रत ने मैच के अंतिम ओवर के चौथी गेंद पर चौका लगाकर नाइटराइडर्स को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी. चार गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 11 रन बनाने वाले देवब्रत को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
देवब्रत ने कहा, 'टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी मेरा आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं. गंभीर मेरे संरक्षक हैं.'