ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली पैर में चोट के कारण भारत और श्रीलंका के खिलाफ पूरी वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गये.
35 वर्षीय तेज गेंदबाज चार से छह हफ्तों के लिये क्रिकेट से बाहर रहेगा जिससे 16 मार्च से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर उनका जाना संदिग्ध हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर ट्रेफर जेम्स ने कहा कि ली के दायें पैर की हड्डी टूट गयी है. शुक्रवार को दूसरे ट्वेंटी20 मैच में उन्हें गेंद से चोट लग गयी थी.
जेम्स ने कहा, ‘उसने हालांकि ओवर पूरा कर लिया था, लेकिन अगले दिन पैर में काफी दर्द हो रहा था और इसमें सूजन आ गयी थी. एक्स रे में पैर की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हो गयी है.’
उन्होंने कहा, ‘ब्रेट के चार से छह हफ्ते में क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है.’ ली की जगह टीम में शामिल किये जाने वाले खिलाड़ी की घोषणा भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद की जायेगी.
ली ने 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. छोटे प्रारूप में उन्होंने 205 वनडे में 22.89 के औसत से 257 विकेट और 23 ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय में 23 विकेट चटकाये है.