scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स: नौवें दिन का लाइव अपडेट

राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारतीय टीमा के लिए बेहतर रहा. भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. भारत को 31वां गोल्ड मेडल मिल चुका है. आज भारत की झोली में यह मेडल अनु राज और हीना सिद्धू ने दिलाई.  

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों का नौवां दिन भारतीय टीम के लिए बेहतर रहा. भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. भारत को 32वां गोल्ड मेडल मिल चुका है. अनुराज सिंह और हिना सिद्धू ने भारत के लिए 31वां स्‍वर्ण हासिल किया था.

Advertisement

अपडेट@07.38pm
कॉमनवेल्‍थ: 4X400 मीटर महिला रिले में भारत ने जीता स्‍वर्ण पदक. 

अपडेट@07.32pm
कॉमनवेल्‍थ: इंग्‍लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम.

अपडेट@06.28pm
कॉमनवेल्‍थ: पुरूषों एवं महिलाओं के रिले दौड़ में भारत को मिला कांस्‍य पदक.

अपडेट@06.05pm
कॉमनवेल्‍थ: हॉकी के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त ली.

अपडेट@04.10pm
स्क्वॉशः सौरव और जोशना के हारने के साथ ही कॉमनवेल्‍थ के स्क्वॉश में भारतीय चुनौती खत्म हुई.

अपडेट@02.30pm
स्क्वॉशः जोशन चिनप्पा और सौरभ घोषाल मिक्स्ड डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में मलयेशिया की जोड़ी से हारे.

अपडेट@01.55pm
शूटिंगः शूटिंग की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में भारत की मेडल की उम्मीद टूटी. गगन नारंग और हरिओम सिंह पांचवें नंबर पर रहे.

अपडेट@01.05pm
टेबल टेनिसः टेबल टेनिस में अचंता शरतकमल और साहा की जोड़ी ने मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई.{mospagebreak}

अपडेट@12.45pm
हॉकीः ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हराकर हॉकी के फाइनल में पहुंचा. 

Advertisement

अपडेट @ 12:25 PM: न्यूजीलैंड को 6-2 से हराकर आस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हाकी स्पर्धा के फाइनल में

अपडेट@12.15pm
टेबल टेनिसः पलोमी घटक-मोमा दास विमिन डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं.

अपडेट@11.40am
शूटिंगः भारत के शूटर समरेश जंग और चंद्रशेखर कुमार चौधरी ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पेयर्स इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.

अपडेट@11.13am
टेबल टेनिस: सौम्यदीप रॉय टेबल टेनिस के मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे.

अपडेट@10.55am
शूटिंगः तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.

अपडेट @ 10:20 AM
भारत की अनु राज और हिना सिद्धू की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल में स्‍वर्ण जीता

Advertisement
Advertisement