राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाए गए खेल गांव के रिहायशी इलाके में सांप पाए जाने का दावा करके सनसनी फैलाने वाले दक्षिण अफ्रीकी उच्चायुक्त हैरिस मबुलेलो मजेके ने अब कहा है कि यहां मिल रही सुविधाएं बेहतर हुई हैं.
इससे पहले मजेके ने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को दिए जाने वाले कमरे में सांप पाया गया लेकिन अब उनका कहना है कि स्थितियां पहले से काफी बदल गई हैं. खेल गांव का दौरा करने के बाद मजेके ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि जो लोग खिलाड़ियों के रहने वाला क्षेत्र तैयार कर रहे हैं उन्होंने अच्छा काम किया है और हम उससे खासा प्रभावित हैं. मैंने कल जो देखा वैसा अब कुछ नहीं है.’’
उन्होंने कल खेल गांव का दौरा करने से पहले कहा था कि जब तक स्थितियां ठीक नहीं हो जाती, खिलाड़ी वहां जाकर नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें गहरी चिंताएं हैं. लेकिन यहां दौरा करने के बाद मजेके ने कहा कि हमारी चिंताओं पर ध्यान दिया गया. जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी खेल गांव में रहने जाएंगे. मजेक ने कहा कि आयोजक बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं.