scorecardresearch
 

खेलगांव से अब खुश है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी उच्चायुक्त हैरिस मबुलेलो मजेके खेलगांव की तैयारियों से काफी खुश हैं.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाए गए खेल गांव के रिहायशी इलाके में सांप पाए जाने का दावा करके सनसनी फैलाने वाले दक्षिण अफ्रीकी उच्चायुक्त हैरिस मबुलेलो मजेके ने अब कहा है कि यहां मिल रही सुविधाएं बेहतर हुई हैं.

Advertisement

इससे पहले मजेके ने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को दिए जाने वाले कमरे में सांप पाया गया लेकिन अब उनका कहना है कि स्थितियां पहले से काफी बदल गई हैं. खेल गांव का दौरा करने के बाद मजेके ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि जो लोग खिलाड़ियों के रहने वाला क्षेत्र तैयार कर रहे हैं उन्होंने अच्छा काम किया है और हम उससे खासा प्रभावित हैं. मैंने कल जो देखा वैसा अब कुछ नहीं है.’’

उन्होंने कल खेल गांव का दौरा करने से पहले कहा था कि जब तक स्थितियां ठीक नहीं हो जाती, खिलाड़ी वहां जाकर नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें गहरी चिंताएं हैं. लेकिन यहां दौरा करने के बाद मजेके ने कहा कि हमारी चिंताओं पर ध्यान दिया गया. जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि जल्द ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी खेल गांव में रहने जाएंगे. मजेक ने कहा कि आयोजक बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement