scorecardresearch
 

खेलों के लिये सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता: कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह की पूर्व संध्या पर कहा कि इन खेलों के लिये शीर्ष प्राथमिकता सुरक्षा है.

Advertisement
X
डेविड कैमरन
डेविड कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह की पूर्व संध्या पर कहा कि इन खेलों के लिये शीर्ष प्राथमिकता सुरक्षा है.

Advertisement

कैमरन ने ओलंपिक पार्क में कहा, ‘सबसे बड़ी चिंता सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन है. यह मसला किसी भी अन्य से अधिक महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमने जितनी संभव थी उतनी तैयारियां कर ली हैं. मैं समझता हूं कि हमारे पास बहुत अच्छी आकस्मिक योजनाएं हैं.’

कैमरन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे हमेशा से लगता रहा कि यह ऐसा क्षेत्र है जिसकी मुझे व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

कैमरन ने यह जवाब अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी के इस बयान पर दी कि उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंताजनक रिपोर्ट मिल रही हैं. रोमनी आजकल लंदन के दौरे पर आये हैं.

ओलंपिक स्थलों, खिलाड़ियों और लाखों दर्शकों की सुरक्षा के लिये 40 हजार से अधिक सैन्य और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

निजी सुरक्षा कंपनी जी4एस ने जब दस हजार गार्ड मुहैया कराने से इनकार कर दिया तो सरकार ने हजारों अतिरिक्त जवानों की भी खेलों के लिये तैनाती कर दी. कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन में शांतिकालीन के दौरान यह ब्रिटेन में सबसे बड़ा सुरक्षा ऑपरेशन है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित रखना है.’

Advertisement
Advertisement