उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये प्रचार का शोर सोमवार शाम पांच बजे थम गया.
राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण के लिये प्रचार का काम सम्पन्न हो गया है.
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर आगामी 15 फरवरी को मतदान होगा.
अनीता ने बताया कि तीसरे चरण के लिये 11607 मतदान केन्द्र तथा 18374 मतदेय स्थल बनाए गये हैं जिनमें 31400 से ज्यादा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 18374 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना होंगी.
अनीता ने बताया कि इस चरण के चुनाव में करीब एक करोड़ 77 लाख मतदाता कुल 1018 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला कर सकेंगे. मतदाताओं में 95 लाख 50 हजार पुरुष, 80 लाख 30 हजार महिलाएं तथा 771 अन्य श्रेणी के हैं.
इस दौर के चुनाव में प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों इंद्रजीत सरोज (मंझनपुर), नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी (इलाहाबाद दक्षिणी), धर्मराज निषाद (शाहगंज) तथा पर्यटन राज्यमंत्री विनोद सिंह (लम्भुआ) की किस्मत का फैसला होगा.
इसके अलावा प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र (मिर्जापुर सदर), बर्खास्त उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी (हंडिया), भाजपा राज्य विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह (चुनार), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी (इलाहाबाद दक्षिण), बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (इलाहाबाद पश्चिम) की भी चुनावी किस्मत तीसरे दौर के चुनाव में तय होगी.