भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने स्पष्ट किया है कि वह अगामी लंदन ओलंपिक में पदक जीतने का कोई वादा नहीं कर सकती हैं.
सानिया मिर्जा ने कहा, 'मुझे लगता है कि पदकों की संख्या का अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा. लंदन ओलंपिक में हम सभी पर दबाव होगा और हम पदक जीतने का वादा नहीं कर सकते. लेकिन हम इन खेलों में अपना 100 फीसदी प्रदर्शन करेंगे.'
सानिया की ओलंपिक में एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई है और वहां पर वह महिलाओं की युगल स्पर्धा में रश्मि चक्रवर्ती के साथ और मिश्रित युगल स्पर्धा लिएंडर पेस के साथ मिल कर भारतीय चुनौती पेश करेंगी.
इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से टेनिस की स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए सात सदस्यीय दल जा रहा है और यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड है.