scorecardresearch
 

सेंचुरियन टेस्‍ट: चौथे दिन का खेल खत्‍म, भारत 454/8

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदलुकर ने टेस्‍ट करियर का 50वां शतक जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहली पारी में ली गई 484 रनों की बढ़त को पाटने का काम किया है. चौथे दिन स्‍टंप तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 454 रन बना लिए थे जबकि वह अभी भी 30 रनों से पीछे है. सचिन 107 जबकि एस श्रीसंथ 3 रन बनाकर नाबाद थे.

Advertisement
X

Advertisement

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदलुकर ने टेस्‍ट करियर का 50वां शतक जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहली पारी में ली गई 484 रनों की बढ़त को पाटने का काम किया है. चौथे दिन स्‍टंप तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 454 रन बना लिए थे जबकि वह अभी भी 30 रनों से पीछे है. सचिन 107 जबकि एस श्रीसंथ 3 रन बनाकर नाबाद थे.

दूसरी पारी में भी जल्‍द ही छह विकेट गिरने के बाद सचिन ने धोनी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की. सचिन ने धैर्य से खेलते हुए 197 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से टेस्‍ट करियर का अपना 50वां शतक पूरा किया.हालांकि इसके थोड़ी ही देर के बाद धोनी स्‍टेन की गेंद पर बाउचर के हाथों लपके गए. धोनी ने 106 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 90 रन बनाए.

Advertisement

हरभजन एक रन के निजी स्‍कोर पर पॉल हैरिस की गेंद पर कालिस को कैच थमाकर चलते बने और भारत पर हार का संकट गहराने लगा, लेकिन श्रीसंथ के मैदान पर आने के थोड़ी देर बाद ही मैच को खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा और फिर चौथे दिन के खेल को खत्‍म करने की घोषणा कर दी गई.

इससे पहले तीसरे दिन के नाबाद बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ और रात्रिप्रहरी के तौर पर आए ईशांत शर्मा ने चौथे दिन 24 रन जोड़े. स्‍टेन ने ईशांत (23) को अमला के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया. थोड़ी ही देर के बाद मोर्केल ने द्रविड़ (43) को विकेट के पीछे मार्क बाउचर के हाथों कैच कराकर भारत को एक और झटका दे दिया.

मैच बचाने में जुटी टीम इंडिया को सचिन और वीवीएस लक्ष्‍मण की जोड़ी से काफी उम्‍मीद थी लेकिन लोनवाबो स्‍टोस्‍बे ने लक्ष्‍मण को 8 रन के निजी स्‍कोर पर आउट कर चलता किया. रैना (5) भी कालिस की गेंद पर हैरिस को कैच थमाकर चलते बने. इसी के साथ भारत की मैच बचाने की उम्‍मीद क्षीण हो गई.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्‍मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, एस श्रीशंत, जयदेव उनादकत.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका:
ग्रीम स्मिथ, अलवीरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक कालिस, एवी डिविलियर्स, अश्‍वेल प्रिंस, मार्क बाउचर, लोनवाबो स्‍टोस्‍बे, डेल स्‍टेन, पॉल हैरिस, मोर्कल.

Advertisement
Advertisement