चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में शीर्ष पर चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हराकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फैसला सही साबित हुआ.
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास ने तीन ओवर के पहले स्पैल में दिल्ली के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट करके बड़ा स्कोर बनाने के उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. दिल्ली की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी.
जवाब में चेन्नई ने सिर्फ एक विकेट खोकर 28 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. माइक हसी ने 32 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं मुरली विजय ने 40 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाये. इस जीत के बाद चेन्नई 14 मैचों में 15 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. दिल्ली 13 मैचों में 18 अंक के साथ शीर्ष पर है.
चेन्नई के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास ने तीन ओवर के पहले स्पैल में दिल्ली के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट करके बड़ा स्कोर बनाने के उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. उसने कप्तान वीरेंद्र सहवाग (04), पिछले मैच के शतकवीर डेविड वार्नर (08) और नमन ओझा (03) को आउट करके पहले पांच ओवर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन कर दिया.
हिलफेनहास ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये. दिल्ली का चौथा विकेट महेला जयवर्धने के रूप में गिरा जो आठ रन बनाकर एल्बी मोर्कल का शिकार हुए.
योगेश नागर और भारत के पूर्व खिलाड़ी वाय वेणुगोपाल राव ने पांचवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े. नागर ने 47 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाये. वहीं राव ने 24 गेंद में दो छक्कों की सहायता से 27 रन जोड़े. दिल्ली की बल्लेबाजी का पतन पहले ही ओवर में शुरू हो गया जब हिलफेनहास के यार्कर पर सहवाग का मिडिल स्टम्प उखड़ गया. वहीं वार्नर ने मिडऑफ में अश्विन को कैच थमा दिया.
ओझा ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया. अब सारी जिम्मेदारी जयवर्धने पर थी जो मिडऑन पर माइक हसी को आसान कैच देकर लौटे. राव ने रविंदर जडेजा को नौवें ओवर में मैच का पहला छक्का जड़ा. उसने और नागर ने इक्के दुक्के रन ही लिये. राव ने दूसरा छक्का स्पिनर शादाब जकाती को लगाया.
अश्विन की गेंद पर शार्ट कवर में मोर्कल ने राव का बेहतरीन कैच लपका. उसके जाने के बाद रनगति और धीमी हो गई. नागर ने 19वें ओवर में हिलफेनहास को एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन अच्छा स्कोर टीम को नहीं दे सके.