scorecardresearch
 

आईपीएल-5: सुपर किंग्स के सामने होंगे चार्जर्स

पिछले दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ वीडीसीए स्टेडियम में शनिवार को उतरेगी.

Advertisement
X
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

पिछले दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ वीडीसीए स्टेडियम में शनिवार को उतरेगी.

Advertisement

अपना पहला मुकाबला हार चुकी सीएसके इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी वहीं चार्जर्स इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. बुधवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को आठ विकेट से हरा दिया था. इस मुकाबले में सीएसके की ओर से सुरेश रैना को छोड़कर उसके बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. रैना ने पहले मुकाबले में 26 गेंदों पर 36 रन बनाए थे.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सलामी बल्लेबाज फाफ ड्यू प्लेसिस, मुरली विजय, हरफनमौला ड्वेन ब्रावो, एस.बद्रीनाथ और इस बार आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हरफनमौला रवींद्र जडेजा पहले मुकाबले में रन बनाने में असफल रहे थे.

ऐसे में धोनी इन बल्लेबाजों से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. खिताब की रक्षा करने उतरी सीएसके की गेंदबाजी भी पहले मुकाबले में असराहनीय रही थी.

Advertisement

एल्बी मोर्केल ने अपने चार ओवर के कोटे में 20 रन दिए थे लेकिन वह विकेट के लिए तरसते रहे. डग बोलिंगर ने 3.5 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन खर्च कर एक सफलता अर्जित करने में सफल रहे थे. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती और जडेजा को कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ था.

दूसरी ओर, पिछले वर्ष डीसी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था. वर्ष 2009 की चैंपियन रह चुकी डेक्कन ने टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में कुल 14 मैच खेले थे जिनमें से उसे छह में जीत मिली थी जबकि आठ मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 12 अंक लेकर डीसी अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी.

इस टीम को शुरुआती कुछ मुकाबलों में उसके नियमित कप्तान कुमार संगकारा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. संगकारा इस समय इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त हैं.

डेक्कन को इस बार उसके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के रूप में करारा झटका लगा है जो चोट के कारण मौजूदा संस्करण में नहीं खेलेंगे.

इशांत टखने की चोट से जूझ रहे हैं जो जल्द ही सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे. इस टीम में संगकारा, डेरेन ब्रावो, डेनियल क्रिस्टियन, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, शिखर धवन, पार्थिव पटेल और कैमरुन व्हाइट जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

तन्मय श्रीवास्तव, सनी सोहल, बिपलब सामंत्रे, रवि तेजा, अक्षत रेड्डी, इशांक जग्गी, केदार देवधर और भरत चिपली आदि के रूप में डीसी के पास ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाए हैं और वह अपनी प्रतिभा का जादू आईपीएल में भी बिखेरने को बेताब हैं. अभिषेक झुनझुनवाला भी लंबे-लंबे शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के रस्टी थेरॉन, डेल स्टेन और मनप्रीत गोनी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी के दम पर कभी भी मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की कुव्वत रखते हैं.

आनंद रंजन, वीर प्रताप सिंह और टीपी सुधींद्र ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से घरेलू स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है. अमित मिश्रा के रूप में चार्जर्स के पास एक विश्व स्तरीय लेग स्पिन गेंदबाज है.

Advertisement
Advertisement