scorecardresearch
 

चेन्‍नई ने बैंगलोर को 21 रन से हराया

एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में चेन्‍नई से 184 रन का लक्ष्‍य मिलने के बाद बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. इसी के साथ चेन्‍नई ने मुकाबला 21 रनों से अपने नाम कर लिया. बैंगलोर की तरफ से एबी ड‍ीविलियर्स ने सर्वाधिक 64 रन बनाए.

Advertisement
X
मुरली विजय
मुरली विजय

Advertisement

एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में चेन्‍नई से 184 रन का लक्ष्‍य मिलने के बाद बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. इसी के साथ चेन्‍नई ने मुकाबला 21 रनों से अपने नाम कर लिया. बैंगलोर की तरफ से एबी ड‍ीविलियर्स ने सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि चेन्‍नई की ओर से एल्‍बी मोर्केल और सूरज रणदीव ने दो-दो विकेट हासिल किए.

मैच के लाइव स्‍कोर के लिए क्लिक करें.

बैंगलोर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए तिलकरत्‍ने दिलशान को एल्‍बी मोर्केल ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले चलता किया. अनिरुद्ध श्रीकांत ने दिलशान का आसान सा कैच लपका. क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज असद पठान ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाए लेकिन अगले ही ओवर में टिम साउथी ने पठान को चलता कर दिया. पठान ने 5 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से 15 रन बनाए.

Advertisement

दो झटके जल्‍द लगने के बाद विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन आर अश्विन ने मयंक (7) को मोर्केल के हाथों आसान सा कैच कराते हुए पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली (35) ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाए लेकिन बढ़ते रनरेट के दबाव के आगे वह भी ज्‍यादा कुछ नहीं कर सके और शादाब जकाती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में श्रीकांत अनिरुद्ध को बाउंड्री पर कैच दे बैठे.

एबी डीविलियर्स और सौरव तिवारी ने 5वें विकेट के लिए 25 गेंदों पर 39 रन जोड़े ही थे कि सूरज रणदीव ने सौरव तिवारी (14) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराकर बैंगलोर की उम्‍मीदों को करारा झटका दे दिया. थोड़ी देर बाद चेतेश्‍वर पुजारा भी 2 रन के निजी स्‍कोर पर आउट होकर चलते बने. डीविलियर्स ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह जीत के लिए नाकाफी थे. डीविलियर्स 64 रन के निजी स्‍कोर पर मोर्केल की गेंद पर आउट हो गए.

इससे पहले एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने आई चेन्‍नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. चेन्‍नई की तरफ से माइक हसी ने सर्वाधिक नाबाद 83 रनों की पारी खेली जबकि बैंगलोर की ओर से वानडर वाथ ने तीन व रियान निनान ने दो विकेट हासिल किए.

Advertisement

टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने के लिए आए माइकल हसी और मुरली विजय की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत की. हालांकि मैच के पांचवें और वानडर वाथ के पहले ही ओवर मोहम्‍मद कैफ ने हसी का आसान सा कैच छोड़कर उन्‍हें एक जीवनदान दे दिया. हसी उस समय 8 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद मुरली विजय ने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्‍का जड़कर रनगति को रफ्तार दी.

जीवनदान मिलने के बाद हसी ने अगले ही ओवर में दो गेंदों को सीमारेखा के पार पहुंचाकर अपने तेवर दिखा दिए. रियान निनान ने जल्‍द ही बैंगलोर की मैच में वापसी कराते हुए मुरली विजय (31) को बाउंड्री पर जहीर खान के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. मुरली के आउट होने के बाद हसी ने क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज सुरेश रैना के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंदों में 45 रन जोड़कर बैंगलोर को फिर से परेशान कर दिया.

खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को रियान निनान ने रैना (29) को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर तोड़ा. हसी ने एक छोर पर डटकर खेलते हुए धोनी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. इसी बीच हसी ने 42 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना पचासा पूरा किया. थोड़ी ही देर के बाद जहीर ने चेन्‍नई को झटका देते हुए कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (22) को विकेट के पीछे एबी डीविलियर्स के हाथों कैच करा दिया.

Advertisement

हसी ने बैंगलोर की खराब फील्डिंग का भरपूर फायदा उठाया. 18वें ओवर में असद पठान और मयंक अग्रावाल ने उनके दो कैच छोड़े. आखिरी ओवर में वानडर वाथ ने पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में एल्‍बी मोर्केल (9) जबकि अंतिम गेंद पर एस बद्रीनाथ (5) को चलता किया. हालांकि माइक हसी 83 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीमें
चेन्‍नई: मुरली विजय, माइकल हसी, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, महेंद्र सिंह धोनी, एल्बी मोर्केल, श्रीकांत अनिरुद्ध, रविचंद्रन अश्विन, सूरज रणदीव, शादाब जकाती और टिम साउथी.

बैंगलोर: मयंक अग्रवाल, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, असद पठान, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, जोहान वान डेर वाथ, डेनियल विटोरी, जहीर खान और रियान निनान.

Advertisement
Advertisement