आईपीएल-5 के बेहद ही नाटकीय मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में हार का मुंह दिखाया. चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
चेन्नई के लिए माइक हस्सी (56) और मुरली विजय (36) ने जीत की नींव रखी जिसे कप्तान धोनी (28) और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 11) ने अंजाम तक पहुंचाया. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, ब्रावो ने छक्का जड़कर चेन्नई को शानदार जीत दिलाई.
आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा. कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 158 रन बनाए.
कप्तान गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 62 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर मेजबान केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया. गंभीर और ब्रेंडन मैक्कुलम ने मिलकर केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े.
मैक्कुलम 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर रनआउट हुए. टीम का स्कोर जैसे ही 100 पहुंचा कप्तान गंभीर शादाब जकाती के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. गंभीर ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए.
इन दोनों के पवेलियन लौटते ही कोलकाता की पारी डगमगा सी गई और 128 रनों तक 5 विकेट गंवा दिए. देवब्रत दास (नाबाद 19) ने आखिरी के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.