scorecardresearch
 

IPL-5: चेन्नई ने मुंबई को हरा किया टूर्नामेंट से बाहर

बेंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल-5 से मुंबई इंडियंस बाहर हो गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुम्बई को 38 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. चेन्नई को फाइनल में पहुंचने के लिए अब शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराना होगा.

Advertisement
X
मुंबई बनाम चेन्नई
मुंबई बनाम चेन्नई

बेंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल-5 से मुंबई इंडियंस बाहर हो गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुम्बई को 38 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. चेन्नई को फाइनल में पहुंचने के लिए अब शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराना होगा.

Advertisement

187 रनों के जवाब में मुम्बई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी. मुम्बई की ओर से हरफनमौला ड्वेन स्मिथ और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत शानदार ढंग से की. मुम्बई ने 4.6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 47 रन बना लिए थे.

तेंदुलकर के रूप में मुम्बई को पहला झटका लगा. तेंदुलकर 11 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए.

इसके बाद बेहतरीन लय में दिख रहे स्मिथ भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्मिथ को स्पिनर शादाब जकाती ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. स्मिथ ने 22 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.

दिनेश कार्तिक के रूप में मुम्बई का तीसरा विकेट गिरा. कार्तिक को छह रन के निजी योग पर एल्बी मोर्कल ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. रोहित शर्मा को को 14 रन के निजी योग पर मोर्कल ने धोनी के हाथों कैच कराया जबकि अम्बाती रायडू 11 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमाकर चलते बने.

Advertisement

जेम्स फ्रैंकलिन भी 13 रनों से ज्यादा नहीं बना सके और टीम को 102 रनों पर छठा झटका लगा. कप्तान हरभजन सिंह भी चमत्कार करने में नाकाम रहे और 1 रन बनाकर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर रैना को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

कीरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई की आखिरी उम्मीद 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर खत्म हो गई. पोलार्ड 16 रन बनाकर ब्रावो का शिकार बने. चेन्नई की ओर से मोर्कल और ब्रावो ने दो-दो जबकि जाकाती, हिल्फेनहास, अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 51 रन बनाकर नाबाद लौटे.

धोनी ने आतिशी पारी खेलते हुए 20 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए, जबकि ड्वेन ब्रावो 14 गेंदों पर 3 चौके, 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले, मुम्बई ने टॉस जीतकर सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के कुल योग पर उसके दो विकेट गिर चुके थे. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को एक रन के निजी योग पर धवल कुलकर्णी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया.

Advertisement

इसके बाद धवल ने सुरेश रैना को बोल्ड कर सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया. रैना खाता भी नहीं खोल सके. दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद माइक हस्सी ने एस बद्रीनाथ के साथ पारी को सम्भालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाज इसमें कामयाब भी हुए.

बद्रीनाथ ने हस्सी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. कीरोन पोलार्ड की गेंद पर बद्रीनाथ का कैच रोहित शर्मा ने लपका. बद्रीनाथ ने 39 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए.

हस्सी के रूप में सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा. जेम्स फ्रेंकलिन की गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाने के प्रयास में हस्सी, कुलकर्णी के हाथों लपके गए. उन्होंने 39 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए.

इसके बाद अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने वाले धवल ने रवींद्र जडेजा (1) को आउट कर चेन्नई को 5वां झटका दिया. इसके बाद ड्वेन ब्रावो और कप्तान धोनी ने मिलकर तेजी से रन जोड़े.

दोनों ने मिलकर चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. मुम्बई की ओर से कुलकर्णी ने 3 जबकि पोलार्ड और फ्रेंकलिन ने एक-एक विकेट झटका है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली डेयरडेवल्सि से शुक्रवार को भिड़ेगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement