चीन की महिला निशानेबाज यी सिलिंग ने शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 502.9 अंक हासिल कर 2012 लंदन ओलम्पिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. यी ने पोलैंड की सिल्विया बोगास्का को 0.7 अंकों से पछाड़ा.
प्रतियोगिता का कांस्य पदक चीन की यू डान ने जीता.
यी ने रॉयल आर्टिलरी बैरक्स में हुए मुकाबले में 5.2.9 अंक जुटाए जबकि सिल्विया ने 502.2 अंक जुटाए.
जीतने के बाद अपने माता पिता को याद करते हुए यी ने कहा, 'बहुत खुश हूं. मैं चीन के प्रति कृतज्ञ हूं.'
सिल्विया ने कहा कि यहां का वातावरण बीजिंग ओलम्पिक से बेहतर है. उन्होंने कहा, 'यहां प्रतिस्पर्धा ज्यादा दोस्ताना है. लोग मुस्करा रहे थे. यह बीजिंग से बेहतर था.'
यू ने 501.5 अंक जुटाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
मलेशिया की गर्भवती निशानेबाज नूर सुरयानी मोहम्द तयबी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं.