वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को वनडे टीम में शामिल कर लिया है. इससे 14 महीने से गेल और बोर्ड के बीच चल रही तनातनी भी खत्म हो गई.
एक रेडियो इंटरव्यू में बोर्ड की नीतियों की आलोचना करने वाले गेल को टीम से बाहर कर दिया गया था. दोनों पक्षों के बीच सुलह के तमाम प्रयास नाकाम रहे लेकिन आखिर में गेल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. वह 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में भाग लेंगे.
आधुनिक दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक गेल लगातार दूसरे साल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने में कामयाब रहे. रविवार को गेल, दो क्षेत्रीय प्रधानमंत्रियों और बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह गतिरोध दूर हुआ.
गेल और उसके प्रतिनिधि माइकल हाल ने सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वेस, एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री बाल्डविन स्पेंसर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जूलियन हंटे, निदेशक एल्सन क्रिक और कानूनी अधिकारी अलाना मेडफोर्ड से मुलाकात की.
चयन समिति के प्रमुख क्लाइडे बट्स ने गेल की वनडे टीम में वापसी का स्वागत किया.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम कुछ इस प्रकार है: डेरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, लैंडल सिमंस, डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, मार्लिन सैमुअल्स, ड्वेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, ड्वेन स्मिथ, आंद्रे रसेल, टिनो बेस्ट, फिडेल एडवर्डस, रवि रामपाल और सुनील नरेन.