ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने पहले टेस्ट में भारत पर 122 रन की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस मैच में काफी चीजें टीम के लिये सकारात्मक रहीं जिसमें पुछल्ले बल्लेबाजों का योगदान काफी अहम रहा.
क्लार्क ने कहा, ‘सबसे सुखद पहलू दोनों पारियों में पुछल्ले बल्लेबाजों द्वारा महत्वपूर्ण रन बटोरना रहा. साथ ही हमारे गेंदबाजों ने हमारी रणनीति को शानदार तरीके से कार्यान्वित किया.’
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘दबाव के बावजूद हसी का इस तरह खेलना. दोनों पारियों में पंटर (पोंटिंग) का प्रदर्शन. पहली पारी में एड कोवान की बल्लेबाजी अहम थी. इस मैच में काफी चीजें सकारात्मक रहीं.’
भारत को दोनों पारियों में 282 और 169 रन पर समेटने के लिये क्लार्क ने अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की.
उन्होंने कहा, ‘मैं अंतिम विकेट तक इसे हल्के में नहीं ले रहा था. हम जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम कितनी खतरनाक हो सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘इसका काफी श्रेय हमारे गेंदबाजों को जायेगा. मुझे लगता है कि उन्होंने सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी की. पूरे मैच में विकेट एक सा ही रहा, जिस पर शुरूआत करने में मुश्किल हो रही थी. लेकिन यह इस तरह का विकेट नहीं था, जिस पर आप अपने शॉट खेलने में सहज महसूस करो.’
क्लार्क ने कहा, ‘भारतीय टीम में काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, उनका बल्लेबाजी क्रम दुनिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम में से एक है. इसलिये हमारे गेंदबाजों को मिली सफलता से मुझे लगता है कि वे इस जीत का श्रेय दिये जाने के हकदार हैं.’
तीस वर्षीय क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टेस्ट श्रृंखला में भारत को हराना चाहती है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण टेस्ट मैच था और जैसा कि मैंने श्रृंखला शुरू होने से पहले कहा था, हम भारत को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
क्लार्क को लगता है कि तीन तेज गेंदबाज एमसीजी पिच के लिये काफी थे. उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि उनके बल्लेबाज पूरी श्रृंखला में रन बनाना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले कुछ मैचों में अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के दूसरी पारियों में काफी रन नहीं बना पाने के लिये काफी आलोचना झेलनी पड़ी.'
क्लार्क ने कहा, ‘भारतीय टीम में काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, उनका बल्लेबाजी क्रम दुनिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम में से एक है. इसलिये हमारे गेंदबाजों को मिली सफलता से मुझे लगता है कि वे इस जीत का श्रेय दिये जाने के हकदार हैं.’तीस वर्षीय क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टेस्ट श्रृंखला में भारत को हराना चाहती है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण टेस्ट मैच था और जैसा कि मैंने श्रृंखला शुरू होने से पहले कहा था, हम भारत को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
क्लार्क को लगता है कि तीन तेज गेंदबाज एमसीजी पिच के लिये काफी थे. उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि उनके बल्लेबाज पूरी श्रृंखला में रन बनाना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले कुछ मैचों में अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के दूसरी पारियों में काफी रन नहीं बना पाने के लिये काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
केप टाउन और होबार्ट में ऐसा होने के हमारे पास कारण हैं क्योंकि वहां गेंदबाजों के मुफीद पिचें थीं. मैं हमारे बल्लेबाजों की रणनीति से सचमुच काफी खुश हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि हम रन बनाना जारी रखेंगे.’