आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम के प्रत्येक सदस्य को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अनुभवी फिल ह्यूज की जगह सलामी बल्लेबाज एड कोवान का चयन दिखाता है कि किसी को भी अपना स्थान पक्का मानकर नहीं चलना चाहिए.
कोवान का सोमवार से शुरू होने वाले पहले मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना तय है. उन्होंने पिछले आठ मैच में 96 की औसत से रन बनाये हैं. उन्हें ह्यूज की जगह टीम में लिया गया है जो पिछले कुछ महीनों से खराब फार्म में चल रहे हैं.
क्लार्क ने पत्रकारों से कहा, ‘एड लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इस मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा. हमें यह देखना होगा कि सर्वश्रेष्ठ संयोजन क्या होगा. अब टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’ आस्ट्रेलियाई कप्तान को उम्मीद है कि आलराउंडर शेन वाटसन सिडनी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे.
वाटसन घुटने के नीचे की नस खिंच जाने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. क्लार्क ने कहा, ‘उम्मीद है कि बाक्सिंग डे टेस्ट के दौरान वह सिडनी के लिये बल्लेबाजी का अभ्यास करेगा.’ बल्लेबाजी शिविर में शान मार्श में भी सुधार दिखा. उन्होंने कहा, ‘हम आ गये हैं लेकिन वह अब भी क्षेत्ररक्षण का अभ्यास कर रहा है. वह बल्लेबाजी में अच्छा दिख रहा है.’