सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 114 रन बनाए हैं और पहली पारी के आधार पर वह अब भी 354 रन पीछे है.
गौतम गम्भीर 68 और सचिन तेंदुलकर आठ रन पर नाबाद हैं. इस श्रंखला में पहली बार अपने बल्ले का मुंह खोलने वाले गम्भीर ने अपनी 124 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए हैं. सचिन ने 42 गेंदों पर एक चौका जड़ा है. पहली पारी के आधार पर 468 रनों की बढ़त की बोझ तले दबी भारतीय टीम ने वीरेंद्र सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. वह चार रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर प्वाइंट में डेविड वार्नर के हाथों लपके गए. उस समय भारत का कुल योग 18 रन था.
इसके बाद गम्भीर और राहुल द्रविड़ (29) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. द्रविड़ अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन हिल्फेनहास ने 100 रन के कुल योग पर उन्हें बोल्ड कर दिया. द्रविड़ ने अपनी 73 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. हेलफिनहॉस ने उन्हें बोल्ड कर दिया और इस तरह भारत का दूसरा विकेट गिरा. सहवाग से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी लेकिन वो केवल 4 रन बनाकर चलते बने.
LIVE स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी पारी में भी भारत की शुरूआत काफी खराब रही और उसने चौथे ओवर में 18 रन के स्कोर पर ही सहवाग (04) का विकेट गंवा दिया जो बेन हिलफेंहास की गेंद पर प्वाइंट पर डेविड वार्नर के हाथों लपके गए. खराब फार्म से जूझ रहे गंभीर शानदार लय में दिखे. उन्होंने पहले ओवर में ही जेम्स पेटिनसन पर लगातार दो चौके जड़े जबकि पीटर सिडल पर भी लगातार दो चौके मारे.
उन्होंने स्पिनर नाथन लियोन की चाय से पूर्व की अंतिम दो गेंदों को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए अब तक सात चौके जड़े हैं. इससे पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ने वाले आस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने नाबाद 329 रन की पारी खेली और माइक हसी (नाबाद 150) के साथ 334 रन की अटूट साझेदारी की.
दोनों ने टीम का स्कोर चार विकेट पर 659 रन तक पहुंचाया जिसके बाद क्लार्क ने पारी समाप्त करने की घोषणा की. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. क्लार्क ने अपनी पारी में दौरान 617 मिनट बल्लेबाजी की और 468 गेंद का सामना करते हुए 39 चौके और एक छक्का मारा. हसी ने 253 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का जड़ा.
क्लार्क की 329 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडन (380), सर डान ब्रैडमैन (334) और मार्क टेलर (334) के बाद आस्ट्रेलिया की ओर से चौथा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. यह 25वां मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा गया. ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, सहवाग और क्रिस गेल यह कारनामा दो दो बार कर चुके हैं. ऐसा मौका 95 टेस्ट बाद आया है जब किसी आस्ट्रेलियाई ने तिहरा शतक जड़ा हो. इससे पहले हेडन ने वाका में 2003 में पर्थ में 380 रन बनाये थे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
इससे पहले मैच के तीसरे दिन 251 रन से आगे खेलने उतरे क्लार्क लंच से ठीक पहले इशांत शर्मा की गेंद पर कवर्स में चौका जड़कर एससीजी के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 1903-04 में इंग्लैंड के रेगिनोल्ड फास्टर के 287 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ा. सुबह आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धीमी शुरूआत की और पहले घंटे के खेल में केवल 37 रन बने लेकिन इसके बावजूद टीम पहले घंटे में ही 500 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही.
टीम ने इससे पहले यह उपलब्धि लगभग 18 महीने और 17 टेस्ट पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च 2010 में हासिल की थी. सुबह क्लार्क ने अपने स्कोर में छह रन जोड़ते ही भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया. उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने मेलबर्न में 2003-04 में 257 रन बनाए थे. हसी ने इसके बाद उमेश यादव की गेंद को कट करके बाउंड्री तक पहुंचाकर 307 गेंद में 200 रन की साझेदारी पूरी की.
दोनों ने सुबह सुबह 32 ओवर में 101 रन जोड़े जबकि भारतीय गेंदबाजों को कल पहले सत्र की तरह आज भी बैरंग लौटना पड़ा. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लंच से आधा घंटा पहले वीरेंद्र सहवाग को गेंद सौंपकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की राह और आसान कर दी. हसी ने सहवाग की गेंद आफ साइड में एक रन के लिए खेलकर 68वें टेस्ट में 16वां शतक पूरा किया.
उन्होंने 188 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. क्लार्क लंच के बाद पहले ओवर में ही इशांत की गेंद को चार रन के लिए भेजकर तिहरे शतक से एक रन दूर पहुंचे जबकि इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में फ्लिक से चार रन बटोकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की और आस्ट्रेलिया का स्कोर 600 रन के पार भी पहुंचाया. हसी ने भी कुछ देर बाद सहवाग की गेंद पर दो रन के साथ अपने 150 रन पूरे किए जिसके बाद क्लार्क ने पारी घोषित कर दी.