scorecardresearch
 

यूपी में हम ही बनाएंगे सरकार: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि केन्द्र की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बाद भी उत्तर प्रदेश में बिजली पानी सड़कों आदि का विकास नहीं हुआ और तो और रोजगार गांरटी योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना में भी गड़बड़ी की बात सामने आयी है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार पर केन्द्र सरकार की योजनाओं का सही ढंग से इस्तेमाल कर प्रदेश का विकास न करने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बाद भी प्रदेश में बिजली पानी सड़कों आदि का विकास नहीं हुआ और तो और रोजगार गांरटी योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना में भी गड़बड़ी की बात सामने आयी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिये केन्द्र ने हर संभव मदद की ताकि प्रदेश का विकास हो सके. उत्तर प्रदेश के पिछड़े इलाके बुंदेलखंड के लिये हमने एक विशेष पैकेज लागू किया इस पैकेज को अमल में लाने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही. इसमें 1700 करोड़ की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता दी गयी है. इस पैकेज से बुंदेलखंड का पिछड़ापन दूर करने में काफी मदद मिल सकती है लेकिन मुझे अफसोस है कि इस पैकेज से मिली मदद का पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और इसमें अनियमितताओं की रिपोर्ट मिल रही है.

सिंह ने कहा कि प्रदेश में राहुल गांधी की कड़ी मेहनत और उनके एक-एक गांव में जाकर स्थिति को समझने की कोशिश से इस बार उत्तर प्रदेश में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की रहनुमाई में कांग्रेस की सरकार आएगी और प्रदेश का जो विकास 22 साल से रुका हुआ है वह एक बार फिर से तेज गति से आगे बढ़ेगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मोतीझील में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों के 8200 करोड़ के कर्ज माफ किये हैं. किसानों को इनकी फसल का सही मूल्य देने के लिये गेहूं, धान और चीनी का समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. हमारी सरकार समय पर उत्तर प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराती रही है लेकिन राज्य सरकार की अव्यवस्था के कारण किसानों को सही समय पर खाद नहीं मिल पाती. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में अपने गरीब भाई बहनों को हमने रोजगार की गारंटी दी है राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गांव गांव तक, सभी लोगों तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाने की कोशिश की गयी है, लेकिन मुझे यह सुनकर बहुत दुख होता है कि इन महत्तवपूर्ण योजनाओं का उत्तर प्रदेश में दुरूपयोग हुआ.’

उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में यूपीए की सरकार बनी है हमारी कोशिश रही है कि उत्तर प्रदेश की सरकार और लोगों की हर प्रकार से मदद की जाए. हमने राज्य सरकार के असहयोग के बावजूद उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिये हर मुमकिन कोशिश की है और राज्य को दी जाने वाली मदद में तकरीबन पांच से छह गुना की बढ़ोत्तरी की है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम समिति योजना के तहत उत्तर प्रदेश को तकरीबन 9500 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के 12 हजार गांव और बस्तियों को सड़कों से जोड़ा जा सके.

Advertisement

बड़ी सड़कें और हाईवे बनाने के लिये तकरीबन 24 हजार करोड़ रुपये केन्द्र सरकार की योजनाओ के तहत प्रदेश में लगाए गए. उन्होंने कहा, लेकिन ‘अब जब मैं उत्तर प्रदेश के विकास की ओर देखता हूं तो पाता हूं कि पिछले 22 सालों में उत्तर प्रदेश पिछड़ेपन की ओर जा रहा था. आपका ऐतिहासिक शहर कानपुर एक जमाने में मैनचेस्टर के नाम से जाना जाता था आज यहां के कारखाने बंद पड़े है और यही हाल राज्य के दूसरे शहरों के कारखानों और फैक्ट्रियों का है. बेरोजगारी बढ़ रही है, बिजली पानी की सप्लाई और सड़कों की हालत खराब होती जा रही है.'

प्रधानमंत्री मनमोहन ने कहा, ‘किसी समय में उत्तर प्रदेश में शिक्षा के बहुत अच्छे संस्थान थे आज यहां शिक्षा का स्तर भी बहुत खराब हो गया है. कानून व्यवस्था का भी बुरा हाल है. मेरा मानना है कि यह खराब स्थिति इस लिये बनी है कि पिछले 22 साल में आपके प्रदेश की गैर कांग्रेसी सरकारों ने न तो अच्छे शासन की तरफ ध्यान दिया है और न ही आम आदमी की समस्याओं को समझने और सुलझाने की कोशिश की है.’ पिछले 22 सालों में उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन क्षमता में भी बहुत कम बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि आज के युग में चाहे उद्योग हों या खेती, दोनों को बिजली की जरूरत पड़ती है. सरकारी क्षेत्र में चीनी की जो मिलें लगाई गयी थीं वह या तो बंद हो गयी हैं या निजी क्षेत्र को बेच दी गयी हैं. बुनकरों को सूत की सप्लाई करने वाली तकरीबन 32 मिलें बंद कर दी गयी हैं और गरीब बुनकरों को समय पर सूत मिलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बहुत से मामलों में प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं. आप इस बात से सहमत हांेगे कि आपको ऐसी सरकार चाहिए जो आपका दुख दर्द समझ सके और आपको शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधायें दे सके. एक ऐसी सरकार जो जातिवाद से ऊपर उठकर आम आदमी का विकास कर सके इसी लिये मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में ऐसी सरकार दे सकती है. इस लिये आपसे अपील है कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जिता कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य का विकास होगा और देश के आम आदमी और कमजोर तबके को विकास का पूरा फायदा मिल सकेगा. सभा को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया.

Advertisement
Advertisement