scorecardresearch
 

कलमाड़ी को कोर्ट से मिला 'टिकट टू लंदन'

कॉमनवेल्थ गेम्स की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के बर्खास्त चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने लंदन ओलंपिक जाने की इजाज़त दे दी है. ओलंपिक देखने के लिए कलमाड़ी 26 जुलाई से 13 अगस्त तक अब लंदन जा सकेंगे.

Advertisement
X
सुरेश कलमाड़ी
सुरेश कलमाड़ी

कॉमनवेल्थ गेम्स की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के बर्खास्त चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने लंदन ओलंपिक जाने की इजाज़त दे दी है. ओलंपिक देखने के लिए कलमाड़ी 26 जुलाई से 13 अगस्त तक अब लंदन जा सकेंगे.

Advertisement

सीबीआई ने अर्जी दाखिल की थी कि कलमाड़ी के लंदन जाने से कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में कोर्ट की जांच में रुकावट आ सकती है, हालांकि कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया और कलमाड़ी को लंदन जाने की इजाज़त दे दी.

कलमाड़ी असोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स काउंसिल के सदस्य हैं और साथ ही एशियन एथलेटिक्स असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. कलमाड़ी ने पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष अदालत में अर्जी दायर कर लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में जाने के लिए अनुमति मांगी थी.

अपनी अर्जी में कलमाड़ी ने कहा था कि वह इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स काउंसिल के सदस्य एवं एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. लंदन ओलंपिक खेलों के संबंध में उनका कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होना अनिवार्य है. ये बैठक लंदन में 26 जुलाई से 13 अगस्त के दौरान होंगी.

Advertisement

लिहाजा, इस अवधि के दौरान उन्हें विदेश जाने की अनुमति प्रदान की जाए. सुरेश कलमाड़ी समेत 10 लोगों पर राष्ट्रमंडल घोटाला मामले में सीबीआइ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

इन लोगों पर राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अवैध तरीके से टाइमिंग, स्कोरिंग और रिजल्ट [टीएसआर] सिस्टम लगाने का ठेका देने का आरोप है. इससे सरकार को 90 करोड़ का नुकसान हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement