बाराबाती स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स टीम ने वापसी करते हुए मंगलवार आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में दादा की टीम पुणे वॉरियर्स को 13 रनों से हरा दिया. पुणे की जीत के हीरो कप्तान कुमार संगकारा और कैमरून वाइट रहे. पुणे के 186 रनों के जवाब में पुणे 20 ओवर में 173 रन ही बना सका.
दोनों ही टीमों को पारी की पहली-पहली गेंद पर झटका लगा. वॉरियर्स ने सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे का विकेट गंवाया तो डेक्कन को पार्थिव पटेल के रूप में पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा. पहला विकेट गिरने के बाद माइकल क्लार्क (41) और गांगुली (45) ने पारी को संभाला और पुणे की उम्मीदों को जिंदा रखा. क्लार्क रनआउट हुए तो गांगुली शिखर धवन की गेंद पर वाइट को कैच थमा बैठे.
इसके बाद स्टीवन स्मिथ और रॉबिन उथप्पा ने मोर्चा संभाला लेकिन 18वें ओवर में उथप्पा 26 रन बनाकर आउट हो गए. पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रनों की दरकार थी.
इससे पहले, कप्तान कुमार संगकारा और कैमरन व्हाइट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई रिकार्ड साझेदारी की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वॉरियर्स के सामने 187 रनों की चुनौती रखी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन चार्जर्स टीम ने कप्तान संगकारा (84) और वाइट (74) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 186 रन बनाए. संगकारा और व्हाइट ने तीसरे विकेट के लिए 157 रन जोड़े, जो आईपीएल-5 की किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
23 रन के कुल योग पर पार्थिव पटेल (0) और शिखर धवन (13) का विकेट गिरने के बाद वाइट और संगकारा ने न सिर्फ अपनी टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि एक ऐसा योग दिया, जिसकी बदौलत उनके गेंदबाज जीत के लिए प्रयास कर सकते हैं. खराब फार्म के कारण खुद को ही पिछले मैच से दूर रखने वाले संगकारा ने 52 गेंदों की जोरदार पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए.
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले वाइट ने एक बार फिर कमाल किया और 45 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. इसमें पुणे के कप्तान सौरव गांगुली के एक ओवर में लगाए गए तीन छक्के शामिल हैं. गांगुली के इस ओवर में कुल 25 रन बने थे.
इसके बाद संगकारा ने आशीष नेहरा के एक ओवर में 24 रन बटोरे. डुमिनी चार और बीबी सैमेंट्रे दो रन पर नाबाद लौटे. पुणे वारियर्स की ओर से कप्तान गांगुली ने तीन ओवर में 39 रन लुटाए जबकि आशीष नेहरा ने चार ओवरो में 41 रन दिए. इसके अलावा पार्थिव का विकेट लेने वाले मार्लन सैमुएल्स ने तीन ओवर में 33 रन दिए। वायने पार्नेल, नेहरा और सैमुएल्स को एक-एक सफलता मिली.
वॉरियर्स ने अब तक दस मैच खेल चुका है और उसे चार में जीत जबकि छह मैच में हार नसीब हुई है. चार्जर्स ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से उसे इस मैच में दूसरी जीत मिली है, जबकि छह मुकाबलों में पराजय झेलनी पड़ी है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.